carandbike logo

22 दिन बाद देशभर में बढ़ी पेट्रोल की कीमत, डीज़ल के दाम में हुआ चौथा इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol Prices Increased After A Hiatus Of 22 Days Diesel Sees Fourth Rate Hike
ऑयल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 25 पैसा और 28 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 28, 2021

हाइलाइट्स

    राज्य संचालित ईंधन कंपनियों ने 22 दिन बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, वहीं पिछले हफ्ते से गिनें तो यह चौथी बार है जब डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा किया गया है. ऑयल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 25 पैसा और 28 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 20 पैसा बढ़कर रु 101.19 से रु 101.39 पर पहुंच गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमत 25 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 89.57 हो गई है.

    शहर

    पेट्रोल

    डीज़ल

    दिल्ली

    रु 101.39

    रु 89.57

    मुंबई

    रु 107.47

    रु 97.21

    चेन्नई

    रु 99.15

    रु 94.17

    कोलकाता

    रु 101.87

    रु 92.67

    बेंगलुरु

    रु 104.92

    रु 95.06

    हैदराबाद

    रु 105.48

    रु 97.74

    मुंबई में पेट्रोल की कीमत 21 पैसा बढ़कर रु 107.26 से रु 107.47 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 97.21 प्रति लीटर पर आ चुकी है. चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल रु 99.15 प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं डीज़ल के दाम रु 94.17 प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 25 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 101.87 हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 92.67 प्रति लीटर को चुकी है. बेंगलुरु की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमशः रु 104.92 प्रति लीटर और रु 95.06 प्रति लीटर हो गए हैं. हैदराबाद में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत क्रमशः रु 105.48 और रु 97.74 प्रति लीटर तक पहुंच गई है.

    ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑटो सैक्टर को मिले ₹ 26,000 करोड़

    fuel pumpश्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत रु 113.30 प्रति लीटर है

    राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगी बिक रहा है जहां इसकी कीमत रु 113.30 प्रति लीटर है, वहीं डीज़ल का दाम रु 103.34 प्रति लीटर तक पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के रेवा और अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत क्रमशः रु 112.27 और रु 112.67 प्रति लीटर पहुंच गई है, वहीं डीज़ल के दाम क्रमशः रु 100.69 और रु 101.06 तक पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के परभणी में अब पेट्रोल की कीमत बढ़कर रु 110.04 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल का दाम रु 98.20 प्रति लीटर हो गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल