carandbike logo

पिआजिओ वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट और बाकी जानकारी का हुआ खुलासा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Piaggio One Electric Scooter Variant Details Revealed
नई स्कूटर की जगह वेस्पा इलेक्ट्रिका के नीचे की होगी, कंपनी ने आिइलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट और बाकी की जानकारी साझा कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 8, 2021

हाइलाइट्स

    पिआजिओ ने मई 2021 में वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा हटाया है. नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिक टॉक के ज़रिए दिखाया गया था जिससे साफ होता है कि पिआजिओ ने इसे युवा ग्राहकों को लक्ष्य बनाकर पेश किया है और कंपनी का सबसे ज़्यादा ध्यान चीन के बाज़ार पर होगा. नई स्कूटर की जगह वेस्पा इलेक्ट्रिका के नीचे की होगी, कंपनी ने आखिरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट और बाकी की जानकारी साझा कर दी है. तो जानकारी के लिए बता दें कि स्कूटर को तीन वेरिएंट्स - वन, वन प्लस और वन ऐक्टिव में पेश किया जाएगा.

    nshcsfr8नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिक टॉक के ज़रिए दिखाया गया था

    हमें जितना पता है, ये तीनों वेरिएंट एक जैसी डिज़ाइन में आए हैं और इनमें फीचर्स भी करीब समान ही हैं, लेकिन इन तीनों में लगी बैटरी और मोटर अलग-अलग हैं. बेस वन वेरिएंट के साथ 48 वोल्ट 1.8 किलोवाट बैटरी के साथ 1.2 किलोवाट मोटर लगी है जो 85 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है और स्कूटर को 45 किमी/घंटा रफ्तार देती है. एक बार चार्ज करने पर इसे 55 किमी तक चलाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवसः सबसे अच्छे पांच इलेक्ट्रिक दो-पहिया जो आप भारत में खरीद सकते हैं

    ah4muctkस्कूटर को तीन वेरिएंट्स - वन, वन प्लस और वन ऐक्टिव में पेश किया जाएगा

    वन प्लस वेरिएंट को समान मोटर के साथ 2.3 किलोवाट बैटरी दी गई है जिसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा और रेन्ज 100 किमी प्रति चार्ज हो जाती है. अंत में वन ऐक्टिव के साथ 2.3 किलोवाट बैटरी के साथ बड़े आकार की 2 किलोवाट मोटर दी गई है जो 95 एनएम पीक टॉर्क बनाती है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है. स्कूटर को एक चार्ज में 85 किमी चलाया जा सकता है और इन तीनों स्कूटर की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है.

    ये भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस 2021: देश में जल्द लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

    फीचर्स की बात करें तो पिआजिओ वन के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल मिला है जो सेंसर के साथ आता है और मौसम के हिसाब से डिस्प्ले को ब्राइट या डिम करता है. बतौर स्मार्ट स्कूटर, इसके साथ संभवतः ऐप के ज़रिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई ऐसे ही फीचर्स मिलेंगे जिनमें रिमोट ट्रैकिंग, स्कूटर डायगनॉस्टिक शामिल हैं. इसके अलावा स्कूटर को सभी जगह एलईडी लाइट्स दिए गए हैं. वन को यूरोपीय बाज़ार में इसी महीने पेश किया जा सकता है और यह वैश्विक इलेक्ट्रिक यातायात वाली स्कूटर के रूप में पेश की जा रही है. पिआजिओ इंडिया भी अगले कुछ सालों में इसे भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर सकती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल