carandbike logo

पोर्श कायन प्लेटिनम एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.47 करोड़

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Porsche Cayenne Platinum Edition Launched In India Prices Begin From Rs 1 47 Crore
कायन प्लेटिनम एडिशन में स्पोर्ट्स-एग्जॉस्ट टेलपाइप और साइड विंडो ट्रिम्स भी शामिल हैं जो काले रंग के हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 25, 2022

हाइलाइट्स

    पोर्श ने भारत में कायन और कायन कूपे के स्पेशल एडिशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है. नए पोर्श कायन प्लेटिनम एडिशन की कीमत ₹1.47 करोड़ से शुरू होकर पोर्श कायन ई-हाइब्रिड कूप प्लैटिनम एडिशन के लिए ₹1.88 करोड़ (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है. नया कायन प्लेटिनम एडिशन कुछ खास बदलावों के साथ आता है और साटन-फिनिश प्लेटिनम में दमदार दिखता है. पीछे की तरफ 'पोर्श' की बैजिंग, फ्रंट एयर इंटेक और 21 इंच के अलॉय व्हील भी इसी शेड में मिल जाते है.

    मॉडल कीमत
    पोर्श कायन प्लेटिनम एडिशन ₹ 1.47 करोड़
    पोर्श कायन कूपे प्लेटिनम एडिशन ₹ 1.48 करोड़
    पोर्श कायन ई-हाइब्रिड प्लेटिनम एडिशन ₹ 1.89 करोड़
    पोर्श कायन कूपे ई-हाइब्रिड प्लेटिनम एडिशन ₹ 1.89 करोड़

    यह भी पढ़ें : पोर्श ने भारत में पेश की नई 718 बॉक्सस्टर GTS और 718 केमैन GTS 4.0, कीमतें ₹ 1.46 करोड़ से शुरू

    fcinecrgप्लेटिनम एडिशन के सभी वेरिएंट में प्रीमियम बोस सराउंड-साउंड सिस्टम और डैशबोर्ड पर सिग्नेचर एनालॉग घड़ी लगी है.

    कायन प्लेटिनम एडिशन में स्पोर्ट्स-एग्जॉस्ट टेलपाइप और साइड विंडो ट्रिम्स भी शामिल हैं जो काले रंग के हैं. प्लेटिनम एडिशन स्पेशल मटैलिक रंगो जैसे जेट ब्लैक, कैरारा व्हाइट, महोगनी, मूनलाइट ब्लू और क्रेयॉन में आता है. अंदर की तरफ आपको टेक्सचर्ड एल्युमीनियम के साथ सिल्वर कलर के ट्रिम देखने को मिलते है. इसमें क्रेयॉन रंग के सीटबेल्ट, ब्रश वाले एल्युमीनियम डोर सिल्स और स्कफ प्लेट पर एक स्पेशल प्लेटिनम एडिशन भी मिलता है. पोर्श लोगो भी आगे और पीछे के हेडरेस्ट पर उभरा हुआ है. कार के सभी वेरिएंट में पोर्श डायनेमिक लाइट सिस्टम के साथ एलईडी हेडलाइट्स, 8-वे इलेक्ट्रिक्ली अजस्टबल स्पोर्ट्स सीटें, एक प्रीमियम बोस सराउंड-साउंड सिस्टम, ऐम्बीयंट लाइटिंग और डैशबोर्ड पर सिग्नेचर एनालॉग घड़ी मिलती है.

    यह भी पढ़ें : पोर्श इंडिया ने 2021 में बेचीं 474 कारें, देखी सालाना 62% वृद्धि

    u2afg8o8पीछे की तरफ 'पोर्श' की बैजिंग, फ्रंट एयर इंटेक और 21 इंच के अलॉय व्हील भी इसी शेड में मिल जाते है

    पोर्श भारत में कायन और कायन कूपे दोनों कारों को स्टैंडर्ड और ई-हाइब्रिड वेरिएंट में पेश कर रही है. कार का 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल V6 इंजन 330 बीएचपी बनाता है जबकि ई-हाइब्रिड मॉडल में17.9 kWh बैटरी पैक के साथ कुल 449 बीएचपी ताकत बनती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल