दिल्ली में वाहन प्रदूषण कम करने के लिए ख़ास अभियान की शुरुआत की गई
हाइलाइट्स
सर्दियों का मौसम की शुरआत के साथ ही राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. इसी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते दिल्ली वालों से अपने-अपने हिस्से का प्रदूषण कम करना अपील की थी. इसके एक हिस्से के रूप में उन्होंने शहर के लोगों से तीन अहम चीज़ें करने के लिए कहा था. इसमें सबसे पहला था रेड लाइट पर गाड़ी के इंजन को बंद करना जिससे ईंधन कम जलेगा और प्रदूषण भी कम फैलेगा. 18 अक्टूबर, 2021 से यह अभीयान औपचारिक रूप से शुरू हो गया है और यह 1 महीने तक चलेगा.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शहर की सड़कों पर निकले और उन्होंने लोगों से इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की. राय ने सोशल मीडिया पर लिखा, "दिल्ली में वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 'Red Light On, Gaadi Off' अभियान शुरू. आगामी 18 नवंबर तक चलेगा यह अभियान. रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करें और पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें."
यह भी पढ़ें: प्रदूषण कम करने के लिए हफ्ते में एक दिन वाहन न चलाएं दिल्ली वाले: केजरीवाल
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए हफ़्ते में कम से कम एक दिन लोगों को अपनी गाड़ी छोड़ बस या मेट्रो में चलने के लिए अपील की गई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल करके प्रदूषण फैलाने वाले सूत्रों को रिपोर्ट करने के लिए कहा है. उनके मुताबिक इस ऐप पर प्रदूषण के संबंध में अब तक 23,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त चुकी हैं.