carandbike logo

रेनो क्विड 1.0-लीटर 22 अगस्त को होगी लॉन्च, कार की बुकिंग शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Kwid 1.0-Litre Launch Details Revealed; Bookings Commence At ₹ 10,000
2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश की गई रेनो क्विड 1.0-लीटर का इंतज़ार खत्म हो गया है। रेनो क्विड 1.0-लीटर 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2016

हाइलाइट्स

  • रेनो क्विड 1.0-लीटर वर्जन को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
  • कार में लगा 1.0-लीटर इंजन 67 बीएचपी का पावर देगा।
  • कार का मुकाबला मारुति अल्टो के10, ह्युंडई इऑन इत्यादि से होगा।
2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश की गई रेनो क्विड 1.0-लीटर का इंतज़ार खत्म हो गया है। रेनो क्विड 1.0-लीटर 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार को कंपनी की डीलरशिप पर 10,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। हालांकि, कार की कीमत का ऐलान लॉन्च के वक्त ही होगा। कार की डिलिवरी सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी।

फिलहाल, बाज़ार में उपलब्ध रेनो क्विड में 800 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है। लेकिन, कंपनी अब इसे 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ भी उतार रही है। डिजाइन के मामले में ये कार मौजूदा मॉडल की तरह ही है। माना जा रहा है कि 1.0-लीटर वर्जन में एलॉय व्हील लगा हो सकता है। इसके अलावा कार में रियर पावर विंडो, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया जा सकता है।
 
renault kwid and maruti suzuki alto 650x488
इसके अलावा कार में नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और पहले से बेहतर प्लास्टिक क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। रेनो क्विड के स्टैंडर्ड मॉडल में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑप्शन के तौर पर ड्राइवर साइड एयरबैग लगाया गया है।

रेनो क्विड 1.0-लीटर में लगा पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी का पावर देगा और इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी अल्टो के10, मारुति सुजुकी वैगनआर, मारुति सुजुकी सेलेरियो, ह्युंडई इऑन और टाटा टियागो से होगा। कंपनी रेनो क्विड के एएमटी वेरिएंट पर भी काम कर रही है और इसे भी बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
Calendar-icon

Last Updated on August 19, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल