carandbike logo

रेनो क्विड एएमटी भारत में लॉन्च, कीमत 4.25 लाख रुपये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Kwid AMT Launched; Priced At ₹ 4.25 Lakh Hindi
2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस की गई रेनो क्विड के एएमटी वेरिएंट ने भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। रेनो क्विड एएमटी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये रखी गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 12, 2016

हाइलाइट्स

    2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस की गई रेनो क्विड के एएमटी वेरिएंट ने भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। रेनो क्विड एएमटी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये रखी गई है। रेनो क्विड ने कम समय में काफी प्रसिद्धि बटोरी है और इस कार को काफी पंसद किया जाता है। रेनो क्विड एएमटी सिर्फ 1.0-लीटर इंजन वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी।
     
    renault kwid amt rear 827x510

    रेनो क्विड एएमटी अपने स्टैंडर्ड मैनुअल मॉडल से करीब 30,000 रुपये ज्यादा महंगी है। लॉन्च के मौके पर कंपनी के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सहनी ने कहा, 'एएमटी टेक्नोलॉजी की मांग इन दिनों काफी बढ़ गई है, ऐसे में इस मशहूर हैचबैक को एएमटी से लैस करना ज़रूरी था। हमें उम्मीद है कि रेनो क्विड एएमटी भी ग्राहकों को पसंद आएगी और कंपनी को इससे फायदा होगा।'
     
    renault kwid amt engine 827x510

    रेनो क्विड एएमटी में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (ईज़ी आर) लगा है जो ट्रैफिक में ड्राइवर को सहुलियत देता है। एएमटी वाली क्विड सिर्फ RXT वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस कार में MediaNav मल्टीमीडिया और नेविगेशन सिस्टम लगाया गया है।
     
    renault kwid amt roter 827x510

    कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार एएमटी के साथ 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, कार का मैनुअल वेरिएंट 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि कार का एएमटी वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा माइलेज देता है।

    डिस्क्लोज़र: NDTV carandbike.com रेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का पार्टनर हैं
    Calendar-icon

    Last Updated on November 12, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल