रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 9.74 लाख रुपये
फ्रांस की कार कंपनी रेनो की मशहूर मल्टी-परपस व्हीकल रेनो लॉजी के वर्ल्ड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
हाइलाइट्स
फ्रांस की कार कंपनी रेनो की मशहूर मल्टी-परपस व्हीकल रेनो लॉजी के वर्ल्ड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन में 8 लोगों के बैठने की सुविधा होगी और ये 85 पीएस और 110 पीएस वेरिएंट में उपलब्ध होगी। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9.74 लाख रुपये और 10.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हालांकि, कार में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस एडिशन में करीब 25 छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।
रेनो इंडिया के क्रंट्री सीईओ सुमित सहनी ने इस मौके पर कहा, 'लॉन्च के बाद से रेनो लॉजी धीरे धीरे बाज़ार में अपनी पकड़ बना रही है। हमारे कई ग्राहक हैं जो रेनो लॉजी से काफी खुश हैं। रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन से हम इस गाड़ी को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। परफॉरमेंस, कंफर्ट, सेफ्टी और स्पेस के मामले में रेनो लॉजी ने अपनी अच्छी पहचान बना ली है।'
रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन में बेहतर फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, टू-टो एयरोडायनेमिक बंपर, ब्लैक व्हील-आर्च क्लैडिंग, नेप्टा फिनिश एलॉय व्हील और वर्ल्ड एडिशन बैज लगाया गया है। इसके अलावा बॉडी ग्राफिक्स, डुअल-टोन रूफरेल, प्रिंटेड मैट जैसी चीजें भी लगाई गई हैं। लॉजी का वर्ल्ड एडिशन फेयरी रेड, रॉयल ऑर्किड, पर्ल व्हाइट और मूनलाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।
कार की केबिन में ग्लॉसी ब्लैक फोम स्टीयरिंग व्हील, ऑरेंज फिनिश सेंटर इस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है। कार में 1.5-लीटर dCI डीज़ल इंजन लगा है जो जो तरह से ट्यून किया गया है। 110 पीएस वेरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है वहीं, 85 पीएस वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार क्रमश: 19.98 और 21.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कंपनी इस कार के साथ करीब 22,142 रुपये का 3CARE मेंटेनेंस पैकेज भी मुहैया करा रही है। इस पैकेज में 3 साल की वारंटी (या 60,000 किलोमीटर तक), 3 साल तक का रोड असिस्टेंस (या 60,000 किलोमीटर तक) और 3 साल का पेरियोडिक मेंटेनेंस सर्विस (या 30,000 किलोमीटर तक) शामिल है।
रेनो इंडिया के क्रंट्री सीईओ सुमित सहनी ने इस मौके पर कहा, 'लॉन्च के बाद से रेनो लॉजी धीरे धीरे बाज़ार में अपनी पकड़ बना रही है। हमारे कई ग्राहक हैं जो रेनो लॉजी से काफी खुश हैं। रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन से हम इस गाड़ी को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। परफॉरमेंस, कंफर्ट, सेफ्टी और स्पेस के मामले में रेनो लॉजी ने अपनी अच्छी पहचान बना ली है।'
रेनो लॉजी वर्ल्ड एडिशन में बेहतर फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप, टू-टो एयरोडायनेमिक बंपर, ब्लैक व्हील-आर्च क्लैडिंग, नेप्टा फिनिश एलॉय व्हील और वर्ल्ड एडिशन बैज लगाया गया है। इसके अलावा बॉडी ग्राफिक्स, डुअल-टोन रूफरेल, प्रिंटेड मैट जैसी चीजें भी लगाई गई हैं। लॉजी का वर्ल्ड एडिशन फेयरी रेड, रॉयल ऑर्किड, पर्ल व्हाइट और मूनलाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।
कार की केबिन में ग्लॉसी ब्लैक फोम स्टीयरिंग व्हील, ऑरेंज फिनिश सेंटर इस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है। कार में 1.5-लीटर dCI डीज़ल इंजन लगा है जो जो तरह से ट्यून किया गया है। 110 पीएस वेरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है वहीं, 85 पीएस वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार क्रमश: 19.98 और 21.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
कंपनी इस कार के साथ करीब 22,142 रुपये का 3CARE मेंटेनेंस पैकेज भी मुहैया करा रही है। इस पैकेज में 3 साल की वारंटी (या 60,000 किलोमीटर तक), 3 साल तक का रोड असिस्टेंस (या 60,000 किलोमीटर तक) और 3 साल का पेरियोडिक मेंटेनेंस सर्विस (या 30,000 किलोमीटर तक) शामिल है।
Last Updated on July 25, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.