carandbike logo

रेनो क्विड के 50,000 यूनिट रिकॉल किए गए, फ्यूल सिस्टम में खराबी की शिकायत

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Recalls 50,000 Units Of The Kwid Hindi
रेनो ने अपनी मशहूर एंट्री-लेवल हैचबैक क्विड के 50,000 यूनिट को रिकॉल किया है। कंपनी ने ये फैसला होज़ क्लिप और फ्यूल सिस्टम में खराबी की शिकायत के बाद लिया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2016

हाइलाइट्स

  • रेनो क्विड के 50,000 यूनिट को रिकॉल किया
  • फ्यूल सिस्टम और होज़ क्लिप में खराबी की शिकायत
  • खराबी को बिना किसी शुल्क ठीक किया जाएगा
रेनो ने अपनी मशहूर एंट्री-लेवल हैचबैक क्विड के 50,000 यूनिट को रिकॉल किया है। कंपनी ने ये फैसला होज़ क्लिप और फ्यूल सिस्टम में खराबी की शिकायत के बाद लिया है।

रेनो इंडिया ने क्विड .8-लीटर वर्जन के उन कारों को वापस मंगाया है जिन्हें अक्टूबर 2015 से लेकर 18 मई, 2016 के बीच तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस खराबी के पाए जाने के बाद कंपनी ने तुरंत इन कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है। इस खराबी को कंपनी अपने खर्चे पर ठीक करेगी।

इसके लिए कंपनी ने उन 50,000 क्विड ग्राहकों को संपर्क करना शुरू कर दिया है। ग्राहकों को कंपनी की नजदीकी रेनो डीलरशिप पर बुलाया जाएगा और फिर इस खराबी को रिपेयर किया जाएगा।

गौरतलब है कि रेनो क्विड को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में ये कार .8-लीटर वर्जन में आती थी लेकिन हाल ही में इस कार के 1.0-लीटर वर्जन को भी लॉन्च किया गया है। रेनो क्विड ने बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है और इस कार को काफी पंसद किया जा रहा है।
Calendar-icon

Last Updated on October 13, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय रेनो मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल