carandbike logo

सचिन तेंदुलकर ने खरीदी नई कस्टमाइज्ड बीएमडब्ल्यू 750Li M स्पोर्ट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Sachin Tendulkar Adds A New Customised BMW 750Li M Sport To His Garage Hindi
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के अलावा महंगी कारों के भी शौकीन हैं। सचिन के गैराज में सचिन की पसंद की कई महंगी कारें देखने को मिल जाती हैं।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 21, 2016

हाइलाइट्स

  • सचिन ने खरीदी नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ 750Li M स्पोर्ट
  • इस कार को सचिन के लिए खासतौर पर कस्टमाइज किया गया है
  • सचिन ने हाल ही में बीएमडब्ल्यू i8 भी खरीदी थी
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के अलावा महंगी कारों के भी शौकीन हैं। सचिन के गैराज में सचिन की पसंद की कई महंगी कारें देखने को मिल जाती हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सचिन ने हाल ही में नई बीएमडब्ल्यू 750Li M स्पोर्ट खरीदी है। कंपनी ने सचिन की इस कार को खास तौर पर उनकी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज किया है। आपको याद दिला दें कि सचिन ने हाल ही में बीएमडब्ल्यू i8 भी खरीदी थी।

बीएमडब्ल्यू ने 7-सीरीज़ के नए जेनेरेशन को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त सचिन भी समारोह में मौजूद थे। 7-सीरीज़ के नए जेनेरेशन में माइलेज के अलावा कई अन्य चीजों में भी सुधार किया गया है। नए मॉडल में लेज़रलाइट हेडलैंप लगाया गया है। एस स्पोर्ट पैकेज के साथ इस गाड़ी में नया स्पोर्टी बंपर और एयर इनटेक के आसपास क्रोम लगाया गया है। कस्टमाइजेशन फीचर की बात करें तो इसमें 20-इंच वी-स्पोक डिज़ाइन एलॉय व्हील और दोनों टेललाइट के बीच क्रोम स्ट्रिप लगाया गया है।

हालांकि, सचिन के लिए खासतौर पर कस्टमाइज की गई इस कार के इंटीरियर के बारे में अभी तक खास जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस कार में नया डिजिटल और कस्टमाइजेबल iDrive 5.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम (टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ), रिमोट कंट्रोल पार्किंग असिस्टेंस, जेस्चर कंट्रोल, 3डी ग्राफिक्स के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट एयर फ्रेशनर, हीटेड डोर पैनल और हीटेड आर्मरेस्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू 750Li M स्पोर्ट में 4.4-लीटर ट्विनपावर टर्बो वी8 इंजन लगा है जो 450 बीएचपी का पावर और 650Nm का टॉर्क देता है। इस 8-सिलिंडर पेट्रोल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Calendar-icon

Last Updated on September 21, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल