carandbike logo

सॉलिस 5015 हाईब्रिड ट्रैक्टर भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 7.21 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Solis 5015 Hybrid Tractor Launched In India Priced At 7 Lakh 21 Thousand Rupees
ITL भारत में पहली ट्रैक्टर निर्माता बन गई है जिसने ई-पावरबूस्ट तकनीक पेश की है और उत्पाद तकनीकों के लिए पेटेंट भी हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2021

हाइलाइट्स

    इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड -ITL- ने सॉलिस यनमार रेन्ज के अंतर्गत नया सॉलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर भारत में लॉन्च किया है जिसकी देश में एक्सशोरूम कीमत रु 7.21 लाख है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए इस हाईब्रिड ट्रैक्टर की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ITL भारत में पहली ट्रैक्टर निर्माता बन गई है जिसने ई-पावरबूस्ट तकनीक पेश की है और संबंधित उत्पाद तकनीकों के लिए पेटेंट भी हासिल कर लिया है. सॉलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर लॉन्च करने के साथ इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड अब सॉलिस यनमार की मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अब कंपनी फोर-व्हील-ड्राइव ट्रैक्टर सेगमेंट पर ध्यान लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

    t897rurसॉलिस हाईब्रिड 5015 के साथ डीजल इंजन दिया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है

    लॉन्च पर बात करते हुए ITL के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, रमन मित्तल ने कहा कि, “हम भारत में किफायती दाम पर विकसित देशों में इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सॉलिस हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर के साथ हमने इनोवेशन के स्तर को बढ़ा दिया है, तो 3 ट्रैक्टर्स का प्रदर्शन करता है. 50 हॉर्सपावर के साथ यह ट्रैक्टर किसी भी स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन के हिसाब ये तैयार किया गया है जो 60 हॉर्सपावर जितने ताकतवर ट्रैक्टर जैसे काम करता है और 45 हॉर्सपावर वाले ट्रैक्टर जितना तेल पीता है. ऐसे में किसानों को एक ट्रैक्टर से 3 फायदे होते हैं. हमारे हाईब्रिड ट्रैक्टर के साथ ई-पावरबूस्ट जैसा आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जिससे किसानों को कम इंधन में ज़्यादा ताकत मिलने के अलावा सामान्य ट्रैक्टर से बेहतर प्रदर्शन मिलता है.”

    ये भी पढ़ें : ऑटो सेल्स मार्च 2021: सोनालिका ट्रैक्टर्स ने 41.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की

    नए सॉलिस हाईब्रिड 5015 के साथ डीजल इंजन दिया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. यह दोनों मिलकर ट्रैक्टर को करीब 50 हॉर्सपावर देते हैं, इसके अलावा हाईब्रिड तकनीक इस नए ट्रैक्टर को इंधन के मामले में भी किफायती बनाती है. नए ट्रैक्टर के साथ पावर बूस्ट स्विच भी दिया गया है जो डैशबोर्ड पर लगा है और इसे हाथ से चालू या बंद किया जा सकता है. इसमें ड्राइवर को ट्रैक्टर की ताकत कम ज़्यादा करने का मौका मिलता है और ज़रूरत पड़ने पर इसके प्रदर्शन को बढ़ाया जा सकता है. आधुनिक व्हीकल कंट्रोलर इसकी ताकत पर नज़र बनाए रखता है और ट्रैक्टर को तेज़ी से रफ्तार मिलती है जिसका श्रेय इलेक्ट्रिक मोटर को जाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल