सैंगयॉन्ग टिवोली कॉम्पैक्ट एसयूवी की भारत में हो रही है टेस्टिंग, सामने आईं तस्वीरें

महिंद्रा की स्वामित्व वाली सैंगयॉन्ग की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली की टेस्टिंग इन दिनों भारत में चल रही है। सैंगयॉन्ग टिवोली को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
हाइलाइट्स
- इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।
- ये कॉम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
- इस गाड़ी का मुकाबला क्रेटा, एस-क्रॉस और रेनो रेनो डस्टर से होगा।
महिंद्रा की स्वामित्व वाली सैंगयॉन्ग की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली की टेस्टिंग इन दिनों भारत में चल रही है। सैंगयॉन्ग टिवोली को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च के समय को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं किया है लेकिन, इस बीच टेस्टिंग के दौरान इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
सैंगयॉन्ग टिवोली, रेक्स्ट के बाद भारत में कंपनी की दूसरी कार होगी। सैंगयॉन्ग टिवोली की लंबाई 4,202mm, चौड़ाई 1,798mm, ऊंचाई 1,590mm और व्हीलबेस 2,600mm का है। कार को काफी आकर्षक लुक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल और डीज़ल, दोनों ही वेरिएंट में उतारा जाएगा। गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट में 1.6-लीटर e-XGi160 इंजन लगा होगा जो 126 बीएचपी का पावर देगा वहीं, इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.6-लीटर इंजन लगा होगा जो 112 बीएचपी का पावर देगा। दोनों ही इंजन को AISIN 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
सैंगयॉन्ग टिवोली, रेक्स्ट के बाद भारत में कंपनी की दूसरी कार होगी। सैंगयॉन्ग टिवोली की लंबाई 4,202mm, चौड़ाई 1,798mm, ऊंचाई 1,590mm और व्हीलबेस 2,600mm का है। कार को काफी आकर्षक लुक दिया गया है।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के अंदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सेमी-बकेट सीट, 3.5-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फोल्डेबल सेकेंड रो सीट इत्यादि लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें 7 एयरबैग (फ्रंट डुअल, ड्राइवर नी, साइड और कर्टेन), एबीएस, ईएसपी, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, एक्टिव रोल ओवर प्रोटेक्शन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेट्रोल और डीज़ल, दोनों ही वेरिएंट में उतारा जाएगा। गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट में 1.6-लीटर e-XGi160 इंजन लगा होगा जो 126 बीएचपी का पावर देगा वहीं, इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.6-लीटर इंजन लगा होगा जो 112 बीएचपी का पावर देगा। दोनों ही इंजन को AISIN 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

सैंगयॉन्ग टिवोली की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर ह्युंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और रेनो डस्टर से होगी।
Last Updated on July 6, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.