carandbike logo

ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए स्टैटिक ने नेक्सस मॉल के साथ साझेदारी की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Statiq Partners With Nexus Malls To Set-Up EV Charging Stations
स्टेटिक 13 शहरों में नेक्सस मॉल के स्वामित्व वाले 17 मॉल में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 24, 2022

हाइलाइट्स

    स्टेटिक ने देश भर के 17 मॉल में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए नेक्सस मॉल के साथ साझेदारी की है. स्टेटिक 2022 के अंत तक पूरे भारत में 20,000 ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए 13 शहरों में दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों के धीमी और तेज दोनों गति वाले चार्जिंग स्टेशनों  स्थापित करेगा.

    यह भी पढ़ें: टाटा पावर ने रणथंभौर नेशनल पार्क में ईवी चार्जर लगाए

    घोषणा पर बात करते हुए, स्टेटिक के सह-संस्थापक और सीईओ, अक्षित बंसल ने कहा, "नेक्सस मॉल परिवार की प्रत्येक कॉर्मशियल परियोजना एक अत्यंत लोकप्रिय सामाजिक आवाजाही का स्थान है, जहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं - व्यस्त वीकेंड का जिक्र नहीं. चूंकि स्टेटिक का लक्ष्य प्रत्येक चार्जिंग हब के साथ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है, इसलिए नेक्सस मॉल के साथ हमारी यह साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है. पूरे भारत के 13 शहरों के 17 मॉल में ईवी चार्जर स्थापित करके हम ईवी वाहन मालिकों को सुलभ और आसानी से भरोसेमंद चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचने में मदद करना चाहते हैं और उन्हें हमेशा चार्ज रखना चाहते है."

    Statiq

    चार्जिंग स्टेशन चंडीगढ़, अमृतसर, मुंबई, पुणे, मैंगलोर और अन्य शहरों में मॉल में आएंगे. स्टेटिक ने हाल ही में पूरे भारत में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए सीरीज ए फंडिंग में ₹200 करोड़ से अधिक जुटाए हैं. कंपनी ने उत्तरी भारत में चार्जिंग स्टेशन कवरेज बढ़ाने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक और एथर के साथ भी करार किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल