carandbike logo

1 अप्रैल 2020 से BS-IV वाहनों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का बैन, जानें क्या आया फैसला

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Supreme Court Bans Sale Of BS IV Emission Vehicles From 1ST April 2020
BS-IV एमिशन नॉर्म्स पहली बार हरकत में 1 अप्रैल 2017 को आए और यह फैसला भी सर्वोच्च न्यायालय का ही था. टैप कर जानें क्या है सुप्रीम कोर्ट के फैसले में?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 24, 2018

हाइलाइट्स

    सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया है जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में एक बार फिर गर्मी आने वाली है. नए आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2020 से भारत में BS-IV मानक यानी भारत स्टेज IV मानक इंजन वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगाई जाने वाली है. भारत स्टेज IV एमिशन नॉर्म्स पहली बार हरकत में 1 अप्रैल 2017 को आया और यह फैसला भी सर्वोच्च न्यायालय का ही था जिसमें देश में BS-III इंजन वाले वाहनों की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. भारत में लगातार बढ़ रहे जानलेवा प्रदूशण को ध्यान में रखते हुए भारत स्टेज एमिशन नॉर्म्स को लागू किया गया है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच नें सुनाया है जिसके हेड जस्टिस मदन बी लोकुर हैं. ऐसे में 1 अप्रैल 2020 से BS-IV इंजन के वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू होने वाली है.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की बुकिंग शुरू, जानें कब है लॉन्च
     
    सुप्रीन कोर्ट ने पाया कि फिलहाल वाहनों में ज़्यादा बेहतर इंधन इस्तेमाल की जाने की आवश्यक्ता है. भारत में BS-IV एमिशन नॉर्म्स के बाद सीधा BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू किए जाने वाले हैं, BS-V एमिशन को छोड़ते हुए 2020 से BS-VI मानक इंजन वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे. 2020 में इस नार्म्स वाले इंजन लाने की घोषणा 2016 में ही कर दी गई थी. इसके साथ ही BS-VI एमिशन वाले वाहनों के लिए इंधन की पर्याप्त व्यवस्था के बारे में भी सरकार प्लान बना रही है. इसी साल अप्रैल में दिल्ली भारत का पहला राज्य बन गया है जहां फ्यूल स्टेशन पर BS-VI इंधन उपलब्ध है.

    ये भी पढ़ें : 2018 नई जनरेशन ह्यूंदैई सेंट्रो भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 3.89 लाख
     
    आपको बता दें कि BS-VI इंधन को BS-3 और BS-IV इंधन वाले वाहनों में इस्तेमाल करने पर कोई परेशानी नहीं है. ध्यान रहे कि BS-VI मानक वाले इंजन में साधारण इंधन का इस्तेमाल नुकासान पहुंचा सकता है, ऐसे में इस इंधन की पर्याप्त व्यवस्था की जानी बहुत ज़रूरी है. जनवरी 2018 में मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया पहला ब्रांड था जिसने BS-VI मानक वाली एस-क्लास S 350d लॉन्च की है और काम की बात यह है कि ये लग्ज़री कार मेड-इन-इंडिया है. मर्सडीज़ का यह कहना है कि फिलहाल चल रहे इंजन के मुकाबले BS-VI नॉर्म्स वाल डीजल इंजन 82 प्रतिशत तक कम प्रदूशण फैलाता है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल