carandbike logo

सुज़ुकी मोटर गुजरात ने हंसलपुर प्लांट में तीसरी लाइन पर कामकाज शुरू किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Motor Gujarat Begins Manufacturing Operations At Its Third Unit In Hansalpur Facility
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के साथ फाइलिंग में, मारुति सुज़ुकी इंडिया ने बताया की है कि सुज़ुकी मोटर गुजरात प्लांट ने हंसलपुर में अपनी तीसरी लाइन में कामकाज शुरू किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2021

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी मोटर गुजरात (SMG), सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी ने गुजरात में अपने हंसलपुर प्लांट में तीसरी युनिट का निर्माण पूरा कर लिया है. कंपनी ने यह भी कहा कि सबसे पहले एक मारुति डिजायर को इस लाइन पर बनाया है. मारुति सुज़ुकी इंडिया ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के साथ एक फाइलिंग के माध्यम से इसकी जानकारी दी. अब तक, कंपनी के मानेसर प्लांट में ही इस सबकॉम्पैक्ट सेडान का निर्माण किया जाता था. एसएमजी प्लांट में बनने वाले सभी ऑटोमोबाइल्स को मारुति सुज़ुकी के हवाले किया जाएगा.

    pp14pvm

    भारत में सुज़ुकी की कुल उत्पादन क्षमता अब लगभग 22.5 लाख यूनिट हो गई है.

    मार्च 2014 में स्थापित, सुज़ुकी गुजरात प्लांट वाहन निर्माता के लिए घरेलू और निर्यात मांगों को पूरा करता है. मारुति सुज़ुकी बलेनो इस प्लांट में बनने वाली पहली कार थी जिसके बाद जनवरी 2018 में नई पीढ़ी की मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट हैचबैक यहां बनी. कंपनी ने जनवरी 2019 में दूसरे प्लांट बी में कामकाज शुरू किया, जब भारत और विदेशों में सुज़ुकी वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पावरट्रेन प्लांट भी खोला गया. अक्टूबर 2020 में यह 10 लाख ऑटोमोबाइल बनाने वाला दुनिया का सबसे तेज़ प्लांट बना.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी अप्रैल 2021 से बढ़ाएगी कारों की कीमत, जनवरी में ही बढ़े थे दाम

    नए प्लांट सी में 2.5 लाख यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता है. प्लांट ए और प्लांट बी के साथ मिलकर, एसएमजी की कुल क्षमता अब 7.5 लाख यूनिट हो गई है. हंसलपुर के दो प्लांट में प्रतिवर्ष पांच लाख इकाइयों की कुल क्षमता है. मारुति सुज़ुकी की 15 लाख वाहन की उत्पादन क्षमता के साथ, भारत में सुज़ुकी की उत्पादन की कुल क्षमता अब लगभग 22.5 लाख  यूनिट हो गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल