नई सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650 XT BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 8.84 लाख
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने आखिरकार BS6 इंजन के साथ वी-स्टॉर्म 650 XT लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 8.84 लाख है. BS4 मॉडल की कीमत रु 7.46 लाख थी और इसकी तुलना में नया BS6 मॉडल रु 1.38 लाख महंगा है. बाइक को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था जिसके बाद अप्रैल में बाइक की झलक दिखाई गई थी. असल में इस बाइक को 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हुई है. दिखने में पिछले मॉडल के मुकाबले नई सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650 XT BS6 में ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं.
नई सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650 XT BS6 का मुकाबला सेगमेंट की कावासाकी वर्सेस 650 से होगा जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत रु 6.79 लाख है. बाइक के साथ अब नया BS6 645 सीसी 90-डिग्री, वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 70 बीएचपी पावर और 62 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. सुज़ुकी ने नई बाइक में ईज़ी स्मार्ट सिस्टम दिया है जिससे इंजन काफी आसानी से काम करता है. ये मिडिलवेट टूरर ABS और तीन-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है जो बंद भी किया जा सकता है. वी-स्टॉर्म 650 XT BS6 का मुकाबला सेगमेंट की कावासाकी वर्सेस 650 से होगा.
ये भी पढ़ें : टू-व्हीलर की बिक्री अक्टूबर 2020: सुज़ुकी ने दर्ज की 3 प्रतिशत वृद्धि, निर्यात 15 प्रतिशत बढ़ा
नई बाइक दो रंगों - पर्ल ग्लैशियर व्हाइट और चौंपियन येल्लो में पेश की गई है. बाइक में हुए मामूली बदलावों में झुकता हुआ फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट और स्पोक व्हील्स शामिल हैं. बाइक के साथ पहले जैसा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जर और 12 वोल्ट का पावर सॉकेट दिया गया है. बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले हिस्से में 17-इंच के पहिए दिए गए हैं. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. इसके अलावा अगला पहिया 320 मिमी डिस्क और पिछला पहिया दो-पिस्टन केलिपर्स और 260 मिमी सिंगल-डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल पिस्टन केलिपर से लैस है.