carandbike logo

स्विच मोबिलिटी ऑटो एक्सपो 2023 में 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Switch Mobility To Showcase Three New EVs At Auto Expo 2023
ऑटो एक्सपो में पहली बार भाग लेते हुए, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्विच मोबिलिटी नई आईईवी सीरीज़ के कॉन्सैप्ट वाहनों को पेश करेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2023

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक बस और हल्के कमर्शल वाहन बनाने वाली कंपनी स्विच मोबिलिटी लिमिटेड, ऑटो एक्सपो 2023 में वैश्विक बाजारों के लिए कई नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के लिए तैयार है. ऑटो एक्सपो में पहली बार भाग लेते हुए, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्विच मोबिलिटी नई आईईवी सीरीज़ के कॉन्सैप्ट वाहनों को पेश करेगी. साथ ही कंपनी कंपनी ईआईवी सीरीज़ की इलेक्ट्रिक बसों की एक नई सीरीज़ भी पेश करेगी. कुल मिलाकर, स्विच की ऑटो एक्सपो 2023 में कम से कम तीन नई ईवी दिखाने की उम्मीद है.

    Switch

    स्विच इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, ईआईवी 22 का ओपन टॉप वेरिएंट भी पेश करेगी.

    इसके अलावा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बस लाइन-अप को मजबूत करेगी और भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, स्विच ईआईवी 22 का ओपन टॉप वेरिएंट पेश करेगी. स्विच ईआईवी 22 को भारत में डिजाइन करके बनाया गया है और इसे स्विच के वैश्विक इलेक्ट्रिक बस का अनुभव का उपयोग करके तैयार किया गया है.

    यह भी पढ़ें: स्विच मोबिलिटी ने भारत में नई EiV 22 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस पेश की

    स्विच मोबिलिटी, जिसे पहले ऑप्टैर के नाम से जाना जाता था, के पास पहले से ही ब्रिटेन में एक प्लांट है और कंपनी स्पेन में एक नए प्लांट पर काम कर रही है जिसकी इस साल के अंत में शुरूआत करने की योजना है. स्विच को दुनिया में चौथी सबसे बड़ी बस कंपनी, अशोक लेलैंड और यूके की बस निर्माता ऑप्टैर ने शुरु किया गया था. स्विच इंडिया वर्तमान में तमिलनाडु में अशोक लेलैंड के एन्नोर प्लांट से अपनी इलेक्ट्रिक बसें निकालती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल