टाटा हेक्सा टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर कैमरे में कैद, हुआ इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा
टाटा हेक्सा क्रॉसओवर एसयूवी अब बहुत जल्द बाज़ार में दस्तक देने वाली है। कंपनी इस एसयूवी की टेस्टिंग लगातार कर रही है और ये टेस्टिंग अब आखिरी चरण में है।
हाइलाइट्स
- टाटा हेक्सा को टाटा आरिया की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।
- इस एसयूवी में वही इंजन लगाया गया है जो कंपनी सफारी में भी लगाती है।
- इस क्रॉसओवर एसयूवी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
टाटा हेक्सा क्रॉसओवर एसयूवी अब बहुत जल्द बाज़ार में दस्तक देने वाली है। कंपनी इस एसयूवी की टेस्टिंग लगातार कर रही है और ये टेस्टिंग अब आखिरी चरण में है। इसी बीच टाटा हेक्सा को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। इसके अलावा एक ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन शीट के ज़रिए गाड़ी के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है।
टाटा हेक्सा की जो ताज़ा स्पाई तस्वीर कैद हुई है वो गाड़ी के टॉप XT वेरिएंट की है। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि टाटा हेक्सा में स्टाइलिश एक्सटीरियर प्रोफाइल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, बड़ा फ्रंट बंपर, ब्लैक क्रोम ग्रिल लगाया गया है।
टाटा हेक्सा को टाटा आरिया की तर्ज पर तैयार किया गया है। लेकिन, डिजाइन के मामले में ये कार ब्रिटिश एसयूवी लैंड रोवर से काफी मेल खाती है। ये क्रॉसओवर टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगी जो आमतौर पर लैंड रोवर की एसयूवी में देखने को मिलती है।
टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर VARICOR 400 डीज़ल इंजन लगा है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी टाटा सफारी स्टॉर्म के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट के लिए भी करती है। ये इंजन 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
भारत में टाटा हेक्सा का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। कंपनी इस एसयूवी को लाइन-अप में टाटा सफारी स्टॉर्म से ऊपर रखेगी।
टाटा हेक्सा का डायमेंशन -
लंबाई - 4788mm
चौड़ाई - 1903mm
ऊंचाई - 1791mm
व्हीलबेस - 2850mm
टाटा हेक्सा की जो ताज़ा स्पाई तस्वीर कैद हुई है वो गाड़ी के टॉप XT वेरिएंट की है। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि टाटा हेक्सा में स्टाइलिश एक्सटीरियर प्रोफाइल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, बड़ा फ्रंट बंपर, ब्लैक क्रोम ग्रिल लगाया गया है।
टाटा हेक्सा को टाटा आरिया की तर्ज पर तैयार किया गया है। लेकिन, डिजाइन के मामले में ये कार ब्रिटिश एसयूवी लैंड रोवर से काफी मेल खाती है। ये क्रॉसओवर टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगी जो आमतौर पर लैंड रोवर की एसयूवी में देखने को मिलती है।
टाटा हेक्सा में 2.2-लीटर VARICOR 400 डीज़ल इंजन लगा है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी टाटा सफारी स्टॉर्म के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट के लिए भी करती है। ये इंजन 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
भारत में टाटा हेक्सा का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। कंपनी इस एसयूवी को लाइन-अप में टाटा सफारी स्टॉर्म से ऊपर रखेगी।
टाटा हेक्सा का डायमेंशन -
लंबाई - 4788mm
चौड़ाई - 1903mm
ऊंचाई - 1791mm
व्हीलबेस - 2850mm
Last Updated on October 6, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.