टाटा ज़ीका का नाम बदला गया, अब 'टाटा टियागो' के नाम से जानी जाएगी
टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी नई हैचबैक कार 'टाटा ज़ीका' के नए नाम की घोषणा की। अब ये कार 'टाटा टियागो' के नाम से जानी जाएगी। पिछले काफी वक्त से कंपनी के इस कार के लिए नए नाम की तलाश थी।
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी नई हैचबैक कार 'टाटा ज़ीका' के नए नाम की घोषणा की। अब ये कार 'टाटा टियागो' के नाम से जानी जाएगी। पिछले काफी वक्त से कंपनी के इस कार के लिए नए नाम की तलाश थी।
दरअसल, इन दिनों 'ज़ीका' वायरस काफी तेज़ी से फैल रहा है जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इसी वजह से कंपनी ने इस कार के नाम को बदलने का फैसला किया था। इसके लिए टाटा ने एक सोशल ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया था जिसमें लोगों से नए नाम के लिए सुझाव मांगे गए थे।
इस कैंपने में शामिल लोगों को तीन नाम के ऑप्शन दिए गए जिसमें 'शिवेट', 'एडॉर' और 'टियागो' शामिल थे। आखिरकार कंपनी ने 'टियागो' पर आखिरी मुहर लगाई और टाटा ज़ीका को एक नया नाम मिल गया। कंपनी ने नए नाम के साथ सोशल कैंपेन भी शुरू कर दिया है।
रिव्यू: जानिए कैसी है जल्द लॉन्च होने वाली नई हैचबैक टाटा टियागो
टाटा टियागो को बिल्कुल फ्रेश लुक दिया गया है। कार के इंटीरियर को भी काफी स्मार्ट बनाया गया है। टाटा टियागो दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में आएगी जिसमें एक 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन शामिल है। कार का डीज़ल इंजन 67 बीएचपी का पावर और पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पावर देता है।
टाटा टियागो में लगे रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कपंनी टाटा ज़ेस्ट और टाटा बोल्ट में भी करती है। इस कार के दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कार ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी आ सकती है।
खबरों की मानें तो टाटा टियागो को मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुज़ुकी सेलेरियो, ह्युंडई आई10 और फोर्ड फीगो से होगा।
दरअसल, इन दिनों 'ज़ीका' वायरस काफी तेज़ी से फैल रहा है जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इसी वजह से कंपनी ने इस कार के नाम को बदलने का फैसला किया था। इसके लिए टाटा ने एक सोशल ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया था जिसमें लोगों से नए नाम के लिए सुझाव मांगे गए थे।
इस कैंपने में शामिल लोगों को तीन नाम के ऑप्शन दिए गए जिसमें 'शिवेट', 'एडॉर' और 'टियागो' शामिल थे। आखिरकार कंपनी ने 'टियागो' पर आखिरी मुहर लगाई और टाटा ज़ीका को एक नया नाम मिल गया। कंपनी ने नए नाम के साथ सोशल कैंपेन भी शुरू कर दिया है।
रिव्यू: जानिए कैसी है जल्द लॉन्च होने वाली नई हैचबैक टाटा टियागो
टाटा टियागो को बिल्कुल फ्रेश लुक दिया गया है। कार के इंटीरियर को भी काफी स्मार्ट बनाया गया है। टाटा टियागो दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में आएगी जिसमें एक 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन शामिल है। कार का डीज़ल इंजन 67 बीएचपी का पावर और पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पावर देता है।
टाटा टियागो में लगे रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कपंनी टाटा ज़ेस्ट और टाटा बोल्ट में भी करती है। इस कार के दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कार ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी आ सकती है।
खबरों की मानें तो टाटा टियागो को मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुज़ुकी सेलेरियो, ह्युंडई आई10 और फोर्ड फीगो से होगा।
Last Updated on February 23, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.