टाटा मोटर्स ने 35,000 नेक्सॉन ईवी की बिक्री की जानकारी साझा करते हुए महिंद्रा से चुटकी ली

हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसकी लोकप्रिय नेक्सॉन ईवी ने 35,000 कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. टाटा मोटर्स ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इस उपलब्धि को साझा किया, साथ ही आने वाली महिंद्रा XUV400 पर कटाक्ष भी किया. टाटा मोटर्स ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लिखा है कि 35,000 OO से बड़ी है, जहाँ OO महिंद्रा एक्सयूवी 400 के संदर्भ में लिखा गया था.
यह भी पढ़ें: ज्यादा रेंज और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा टिगोर EV, कीमत ₹ 12.49 लाख से शुरू
जल्द ही लॉन्च होने वाली महिंद्रा XUV400 नेक्सॉन EV अगर फ़ीचर्स को छोड़ दें तो लगभग सभी सेग्मेंट में आगे ले जाती है. इसकी लंबाई ज्यादा है और इसमें नेक्सॉन EV की तुलना में बेहतर स्पेक्स हैं, लेकिन यह नेक्सॉन ईवी की तरह फीचर से भरपूर नहीं है. नेक्सॉन ईवी कुछ समय के लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली EV रही है, महिंद्रा का लक्ष्य अगले साल की शुरुआत में XUV400 के लॉन्च होने के बाद SUV को कड़ी टक्कर देना है.
Last Updated on December 5, 2022












































