carandbike logo

ये हैं साल 2015-16 सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें, मारुति सुजुकी का रहा दबदबा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Top 10 Cars Sold in 2015-16 Fiscal; 6 Maruti Suzuki Cars Make It to the List
वित्तीय वर्ष 2015-16 भारतीय ऑटोमोबिल बाज़ार के लिए अच्छा रहा। आइए, एक नज़र डालतें है सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट पर।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 18, 2016

हाइलाइट्स

    वित्तीय वर्ष 2015-16 भारतीय ऑटोमोबिल बाज़ार के लिए अच्छा रहा। 2015-16 में एंट्री-लेवल सेगमेंट से लेकर लग्ज़री सेगमेंट में कई नई गाड़ियां लॉन्च हुई। इस दौरान ह्युंडई क्रेटा, रेनो क्विड और मारुति सुजुकी बलेनो भी लॉन्च हुई जिसने बाज़ार में आते ही खलबली मचा दी। लेकिन, बिक्री के मामले में इस साल मारुति सुजुकी का जबरदस्त दबदबा रहा। 2015-16 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में 6 कारें मारुति सुजुकी हैं। आइए, एक नज़र डालतें है सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट पर।
     
    मारुति सजुकी अल्टो

    मारुति सजुकी अल्टो


    हमेशा की तरह इस बार भी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी अल्टो का है। 2015-16 में मारुति सुजुकी अल्टो के 2,63,422 यूनिट बिके। इस लिस्ट में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर भी मारुति सुजुकी का ही कब्ज़ा है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम है। इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के 2,34,242 यूनिट बिके।
     
    मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर


    वहीं इस दौरान मारुति सुजुकी की मशहूर हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 1,95,043 यूनिट बिके। हालांकि, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में साल 2014-15 की तुलना में गिरावट दर्ज हुई है। चौथे नंबर पर कंपनी की टॉल बॉय हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर रही जिसके 1,61,250 यूनिट बिके।
     
    ह्युंडई ग्रैंड आई10

    ह्युंडई ग्रैंड आई10


    मारुति सुजुकी को ह्युंडई ने कड़ी टक्कर दी है। इस लिस्ट में पांचवें और छठे नंबर पर ह्युंडई का कब्जा है। जिसमें पांचवे नंबर पर ह्युंडई ग्रैंड आई10 और छठे नंबर पर ह्युंडई आई20 शामिल है। 2015-16 में ह्युंडई ग्रैंड आई10 के 1,26,181 यूनिट बिके तो वहीं ह्युंडई आई20 के 1,04,841 यूनिट बिके। सातवें नंबर पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की वापसी हुई है इस पायदान पर मारुति सुजुकी सेलेरियो का कब्ज़ा है। इस दौरान मारुति सुजुकी सेलेरियो के 87,428 यूनिट बिके।
     
    महिंद्रा बोलेरो

    महिंद्रा बोलेरो


    लिस्ट में आठवें नंबर पर महिंद्रा की टॉप-सेलिंग प्रोडक्ट बोलेरो का कब्ज़ा है। इस दौरान महिंद्रा बोलेरो के 81,559 यूनिट बिके। नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी की मशहूर कार ओमनी ने जगह बनाई है। इस दौरान मारुति सुजुकी ओमनी के 79,949 यूनिट बिके। दसवें नंबर पर होंडा की मशहूर सेडान सिटी का नाम शामिल है। इस दौरान होंडा सिटी के 77,548 यूनिट बिके।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 18, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल