बारिश के मौसम में कार के कांच पर जम जाती है भाप, तो यह 5 तरीके होंगे कारगर

हाइलाइट्स
भारत में मानसून दस्तक दे चुका है और सभी लोग गर्मी की तपिश से निजात पाने के लिए बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलना पसंद करते हैं. लेकिन एक बात आप भी मानेंगे कि जितना मज़ा बारिश में भीगने में आता है, उतनी ही चुनौतियां मानसून के साथ आती हैं, खासतौर पर तब, जब आप कार चला रहे होते हैं. कार और विंडस्क्रीन पर पड़ने वाली बारिश की वो बूंदें कितना भी सुकून क्यों ना देती हों, लेकिन इसी दौरान कार के शीशों पर भाप जमने लगती है और ड्राइविंग करने वाले को असल में बहुत परेशानी होती है. लेकिन इस स्थिति से बचा जा सकता है, हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे पैंतरों के बारे में जो करने में आसान हैं और विंडस्क्रीन पर भाप के प्रभाव को कम करते हैं.
डेमिस्टर मोड

क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि कार के अगले कांच से सटी वेंट्स क्यों दी जाती हैं? आपमें से ज़्यादातर लोगों को यह जानकारी होगी, लेकिन जिन्हें नहीं है, उनके लिए बता दें कि आपकी कार में एचवीएसी या क्लामेट कंट्रोल सिस्टम चालू करके इस बटन को दबाने पर हवा सीधी विंडस्क्रीन पर पड़ती है और कुछ ही सेकंडों में कांच पर जमी भाप हटने लगती है आर नज़ारा साफ हो जाता है.
एसी का तापमान

कार के किसी भी कांच पर भाप तब जमती है, जब माहौल में नमी हो और केबिन का तापमान बाहर के तापमान से मेल ना खाता हो. आप अपने वाहन के एमआईडी पर या गूगल पर बाहरी तापमान देख सकते हैं और उसके हिसाब से केबिन का तापमान 2 डिग्री कम करके भाप से निजात पा सकते हैं, तो अगर बाहर का तापमान 22 डिग्री है और केबिन में आप 20 डिग्री तापमान रखते हैं तो यह पैंतरा कारगर होगा.
तम्बाकू

जी हां, तम्बाकू आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे दूर रहना चाहिए, लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं. अगर आप किसी उमर भरे क्षेत्र में रहते हैं और वहां बारिश भी भारी मात्रा में होती है, तो तम्बाकू आपके काम आ सकती है. मुट्ठी भर तम्बाकू लें और इसे विंडस्क्रीन पर अच्छे से रगड़ दें, 5 मिनट तक सूखने दें. ऐसा करने पर तम्बाकू वाहन विंडस्क्रीन को डीऑक्सिडाइज़ कर देती है और पानी इसपर से होकर बह जाता है और आपको सामने की सड़क साफ दिखाई देती है.
ये भी पढ़ें : क्या करें जब आपका दोपहिया वाहन पूरी तरह पानी में डूब जाए
वाइपर ब्लेड

यह बहुत आवश्यक है कि आपकी कार के वायपर ब्लेड्स उचित अवस्था में हों जिनका किनारा पैना हो और बेहतर तरीके से वह विंडस्क्रीन की सफाई कर पाएं. यह सिर्फ बारिश में आपको साफ नज़ारा नहीं देते, बल्कि धूल, धुंए और कोहरे में भी आपकी विंडस्क्रीन को साफ रखने में मददगार होते हैं.
डोर वाइज़र्स

आपने बहुत सी कारों में देखा होगा खिड़की की फ्रेम पर डोर वाइज़र लगा होता है. ये सिर्फ कार को सजाने के काम नहीं आते बल्कि बहुत कारगर भी होते हैं. यह आपको बारिश के मौसम में खिड़की के शीशे कुछ मात्रा में खोलने की इजाज़द देते हैं. इसकी मदद से बारिश के पानी को केबिन में आने से रोका जा सकता है और बाहरी तापमान और अंदर के तापमान को इसी तरीके से मिलाया जा सकता है.