carandbike logo

लॉकडाउन के चलते टोयोटा के बेंगलुरु प्लांट में कामकाज फिर रोका गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Temporarily Halts Production At Bidadi Plant
कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार यह कदम उठाया गया है. बेंगलुरु में एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 15, 2020

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने कहा है कि 14 जुलाई (दूसरी शिफ्ट) से 22 जुलाई (पहली शिफ्ट) तक कर्नाटक के बिदादी में उसके प्लांट में गाड़ियों का उत्पादन नहीं किया जाएगा. यह कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किए गए नए लॉकडाउन निर्देशों के अनुसार और साथ ही सरकार को समर्थन देने के लिए किया गया है. बेंगलुरु में इस एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन दोबारा लगाया गया है. मार्च में लगे लॉकडाउन से पहले भी कंपनी ने सबसे पहले बिदादी कारख़ाने में उत्पादन को निलंबित कर दिया था. यह सभी कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.

    ded2gmuk

    अभी तक टोयोटा प्लांट के 18 कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर चुकी है

    पिछले महीने, कंपनी ने इसी प्लांट के दो कर्मचारियों को घातक वायरस से संक्रमित होने के बाद कामकाज को निलंबित कर दिया था. हालांकि, सभी सुविधाओं का सेनिटाइज़ेशन करने के बाद, जल्द ही उत्पादन फिर से शुरू किया गया था. कारख़ाने में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 18 हो गई है. कंपनी ने साथ ही यह भी कहा कि पहले 14 संक्रमित कर्मचारियों में से 5 अब सफलतापूर्वक ठीक हो चुके हैं और अस्पताल से छुट्टी के बाद 14 दिनों के अनिवार्य समय घर पर गुज़ार रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: टोयोटा के बिदादी प्लांट में 4 और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

    टोयोटा का कहना है कि उसने यह भी सुनिश्चित किया है कि उसके कर्मचारियों और उनके परिवारों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए आवश्यक पेशेवर सहायता मिले. लॉकडाउन के बाद कारख़ाने में काम शुरु होने के बाद कंपनी का केवल 40 से 45 प्रतिशत काम में भाग ले रहा था ताकि सामाजिक दूरी के सभी मानदंडों को बनाए रखा जा सके. हर रोज़ सभी कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में कंपनी को बताना होता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल