carandbike logo

ट्रायम्फ बोनेविल टी100 ब्लैक, बोनेविल टी120 ब्लैक लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 8.87 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph Bonneville T100 Black And Bonneville T120 Black Launched In India
ये दोनों मोटरसाइकिल सामान्य टी100 और टी120 पर आधारित हैं जिन्हें पूरी तरह ब्लैक लुक वाली कलर स्कीम में पेश किया गया है. जानें कितनी दमदार हैं बाइक्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 12, 2020

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में कंपनी की बोनेविल फैमिली के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं जो ट्रायम्फ बोनेविल टी100 ब्लैक और ट्रायम्फ बोनेविल टी120 ब्लैक के ब्लैक्ड आउट वर्ज़न हैं. ये दोनों मोटरसाइकिल सामान्य टी100 और टी120 पर आधारित हैं जिन्हें पूरी तरह ब्लैक लुक वाली कलर स्कीम में पेश किया गया है. ट्रायम्फ इंडिया ने बोनेविल टी100 ब्लैक की एक्सशोरूम कीमत 8 लाख 87 हज़ार रुपए रखी है, वहीं टी120 ब्लैक की एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 97 हज़ार रुपए तय की गई है. कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले दोनों नई बाइक्स में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है.

    si8qa54oबोनेविल टी100 ब्लैक की एक्सशोरूम कीमत 8 लाख 87 हज़ार रुपए रखी है

    ट्रायम्फ इंडिया ने इन दोनों बाइक्स के साथ अपनी बोनेविल रेन्ज को रिप्रेश किया है जिसमें ब्लैक वेरिएंट्स के ज़रिए मॉडर्न क्लासिक रेन्ज को दूसरी किस्म के कॉस्मैटिक फ्लेवर्स दिए गए हैं. ट्रायम्फ की मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल रेन्ज में हमारे देश में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और इन दोनों मोटरसाइकिल की भारत में काफी मांग आने की बात भी कही गई है, ऐसे में कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है. बता दें कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने दोनों नए वेरिएंट्स में कई कॉस्मैटिक बदलाव देने के बावजूद इन दोनों बाइक्स की कीमत को भारत में समान ही रखा है.

    ccl1u54oटी120 ब्लैक की एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 97 हज़ार रुपए तय की गई है

    इंजन की बात करें तो ट्रायम्फ इंडिया की नई टी100 के साथ 900सीसी हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड है और 270 डिग्री फायरिंग ऑर्डर के साथ आता है. ये इंजन 5,900 आरपीएम पर 54 बीएचपी पावर और 3,230 आरपीएम पर 80 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. टी100 ब्लैक के साथ राइड-बाय-वायर, डुअल-चैनल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : 2020 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत में जुलाई से होगा ₹ 50,000 का इज़ाफा

    ट्रायम्फ बोनेविल टी120 ब्लैक के साथ दमदार 1,200सीसी का हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड है और 270 डिग्री फायरिंग ऑर्डर में आता है. ये इंजन 6,550 आरपीएम पर 79 बीएचपी पावर और 3,100 आरपीएम पर 105 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. टी120 ब्लैक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. सामान्य फीचर्स की बात करें तो बाइक के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, डुअल-चैनल एबीएस, राइड-बाय-वायर, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, सेंटर स्टैंड और इमोबिलाइज़र भी दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल