carandbike logo

ट्रायम्फ TE-1 इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप का उत्पादन दूसरे पड़ाव पर पहुंचा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Triumph TE 1 Electric Prototype Enters Next Phase Of Development
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है. कुल मिलाकर ट्रायम्फ TE-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चार पड़ावों में तैयार किया जा रहा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 25, 2021

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने प्रोजैक्ट ट्रायम्फ TE-1 के स्टाइलिंग स्कैच, बैटरी और मोटर के अलावा फ्रेम की जानकारी का खुलासा कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है. कुल मिलाकर ट्रायम्फ TE-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चार पड़ावों में तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजैक्ट पर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल, विलियम्स ऐडवांस्ड इंजीनियरिंग, इंटीगरल पावरट्रेन और वरिक यूनिवर्सिटी के डब्ल्यूएमजी मिलकर काम कर रहे हैं. बिना तेल के चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का यह प्रोजैक्ट 2019 में शुरू हुआ था और इसके लिए यूके के सरकारी दफ्तर से फंडिंग की जा रही है.

    ggntrn8kइलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल करीब 174 बीएचपी ताकत बनाएगी

    प्रोजैक्ट TE-1 की डिज़ाइन ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल से प्रेरित है और इसकी फ्रेम भी लगभग समान ही रखी गई है. अनुमान है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल करीब 174 बीएचपी ताकत बनाएगी और इसमें लगी मोटर का कुल भार सिर्फ 10 किलोग्राम होगा. बाइक का चलाया जा सकने वाला प्रोटोटाइप संभावित रूप से 2021 के अंत तक तैयार हो जाएगा. हालांकि बाज़ार में नई ट्रायम्फ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एंट्री 2022 या 2023 तक संभव है.

    ये भी पढ़ें : 2021 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के लॉन्च की तारीख का खुलासा, जानें अनुमानित कीमत

    qemjbqmsबाइक के चेसस को तैयार करने की ज़िम्मेदारी ट्रायम्फ की है

    ट्रायम्फ द्वारा जारी नई इलेक्ट्रिक बाइक के स्कैच में यह नेकेड स्टाइल की बाइक दिख रही है जो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल और स्ट्रीट ट्रिपल मॉडल्स जैसी है. इसमें बाइक को दो हिस्सों में बंटे बग आई हैंडलैंप्स, अपसाइड डाउन फोर्क्स और लंबा पिछला हिस्सा दिने के अलावा TE-1 को बेहतरीन बॉडीवर्क दिया गया है. बाइक के चेसस को तैयार करने की ज़िम्मेदारी ट्रायम्फ की है जहां इंजीनियर्स के पहलुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल