carandbike logo

TVS अपाचे RTR 160 4V ABS के साथ लॉन्च, एक्सशोरूम कीमत Rs. 98,644

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Apache RTR 160 4V FI Abs Launched In India Priced At Rs 98644
TVS मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V का एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस मॉडल बाज़ार में लॉन्च किया है. टैप कर जानें कितनी बढ़ी ABS वर्ज़न की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 13, 2019

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V का एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस मॉडल बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. फिलहाल के लिए कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V को फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन के साथ उपलब्ध कराया है जिसकी पुणे में एक्सशोरूम कीमत 98,644 रुपए है. नॉन ABS मॉडल की तुलना में ABS के साथ इस बाइक की कीमत में 6,999 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. TVS ने फिलहाल नई अपाचे के कार्ब्युरेटेड वर्ज़न के साथ अब भी ABS मुहैया नहीं कराया गया है, ऐसे में अनुमान है कि अगले कुछ हफ्तों में इस बाइक को भी ABS के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत में लगभग 5,000 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

    tvs apache rtr 160 4v first ride

    ABS के साथ इस बाइक की कीमत में 6,999 रुपए की बढ़ोतरी हुई है

    TVS मोटर कंपनी ने अभी इस बाइक के साथ ABS दिए जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन देशभर की TVS डीलरशिप पर इस बाइक बुक की जा सकती है. TVS ने पुरानी जनरेशन RTR 160 के मुकाबले पिछले साल ही नई TVS अपाचे RTR 160 4V को बेहतर अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने बाइक में ABS देने के अलावा कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है. TVS ने बाइक में समान 159cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जो FI मॉडल के लिए 16.6 bhp पावर और क्रैब वर्ज़न के लिए 16.2 bhp पावर जनरेट करने के साथ 14.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक के इंजन का 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.

    ये भी पढ़ें : 2019 यामाहा FZ V3.0 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 95,000

    TVS अपाचे RTR 160 4V कंपनी की तरफ से पहली बाइक है जिसे सिंगल-चैनल ABS से लैस किया गया है. इसके विपरीत कंपनी ने अबतक अपाचे RTR 180, RTR 200 4V और अपाचे RR 310 के साथ डुअल-चैनल ABS उपलब्ध कराया है. कंपनी सुरक्षा नियमों में बदलाव से ठीक पहले तक बिना ABS वाली पिछले डिस्क ब्रेक के साथ अपाचे RTR 160 4V बेचती रहेगी. भारत में TVS की इस बाइका का मुकाबला 150-200सीसी सैगमेंट की बाइक्स से होगा जिसमें होंडा CB हॉर्नेट 160R, सुज़ुकी जिक्सर, हीरो एक्सट्रीम 200R, बजाज पल्सर NS160 और हालिया लॉन्च यामाहा FZ V3.0 शामिल हैं. इनमें से अधिकतर बाइक्स में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल