टीवीएस अपाचे के 20 साल पूरे होने पर कंपनी ने लॉन्च किया एनिवर्सरी एडिशन, नए वेरिएंट भी हुए पेश

पूरे अपाचे लाइनअप को एक स्पेशल एडिशन मिलता है, जबकि RTR 160 4V और RTR 200 4V को दो नए वैरिएंट मिलते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 20वां एनिवर्सरी एडिशन काले और सुनहरे रंग में उपलब्ध हैं
  • एनिवर्सरी मॉडल की कीमत रु.1.38 लाख से रु.3.37 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.
  • नए सबसे महंगे RTR 160 4V और 200 4V वैरिएंट पेश किए गए हैं

टीवीएस मोटर कंपनी अपनी पूरी अपाचे रेंज के लिए स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च करके अपाचे ब्रांड की 20वीं सालगिरह का जश्न मना रही है. एनिवर्सरी एडिशन नाम से, 310 से 160 तक की पूरी अपाचे लाइनअप में एक खास डिज़ाइन और यूएसबी चार्जर दिया गया है, जो अपाचे लाइनअप में पहली बार दिया गया है.

 

टीवीएस अपाचे एनिवर्सरी एडिशन मॉडल:

TVS Apache 20th Anniversary Edition

अपाचे लाइनअप के छह मॉडलों में स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन उपलब्ध हैं, जिनमें RTR 160, RTR 180, RTR 160 4V, RTR 200 4V, RTR 310 और RR 310 शामिल हैं. एनिवर्सरी लाइनअप के सभी मॉडल काले और शैंपेन गोल्ड रंग में उपलब्ध हैं, और फ्यूल टैंक पर एक विशेष 20वीं एनिवर्सरी लोगो भी लगा है. अपाचे RTR 160 से RTR 200 4V वैरिएंट में डुअल-टोन ब्लैक और गोल्ड अलॉय व्हील्स भी हैं जो थीम को और भी बेहतर बनाते हैं.

 

यह भी पढ़ें: टीवीएस एनटॉर्क 150 हुआ लॉन्च, कीमत रु.1.19 लाख ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ मिला सिंगल-चैनल एबीएस

एनिवर्सरी एडिशन मॉडलएक्स-शोरूम कीमत
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160₹1,37,990
टीवीएस अपाचे आरटीआर 180₹1,39,990
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V₹1,50,990
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V₹1,62,990
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310₹3,11,000
टीवीएस अपाचे आरआर 310₹3,37,000


20वें एनिवर्सरी एडिशन की कीमतें अपाचे आरटीआर 160 के लिए रु.1.38 लाख से शुरू होकर फ्लैगशिप आरआर 310 (एक्स-शोरूम) के लिए रु.3.37 लाख तक जाती हैं. मैकेनिकली रूप से, सभी मोटरसाइकिलों के अंदर का हिस्सा एक जैसा ही रहता है.

TVS Apache 20th Anniversary Edition 1

2005 में लांच की गई अपाचे नेमप्लेट टीवीएस मोटर कंपनी के सबसे लोकप्रिय और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मोटरसाइकिल ब्रांडों में से एक बन गई है, जिसके 80 देशों में 6.5 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं.

 

RTR 160 4V और RTR 200 4V के लिए नया वैरिएंट:

मॉडलवैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम नई दिल्ली)
टीवीएस अपाचे RTR 160 4Vब्लैक एडिशन₹1,28,490
डिस्क ब्लूटूथ स्पेशल एडिशन₹1,34,970
यूएसडी + एलसीडी वैरिएंट₹1,39,990
नया सबसे महंगा टीएफटी + प्रोजेक्टर हेडलैंप वैरिएंट₹1,47,990
टीवीएस अपाचे RTR 200 4Vयूएसडी + एलसीडी वैरिएंट₹1,53,990
नया सबसे महंगा टीएफटी + प्रोजेक्टर हेडलैंप वैरिएंट₹1,59,990

एनिवर्सरी एडिशन लाइनअप के साथ, टीवीएस ने भारत में अपाचे RTR 160 4V और अपाचे RTR 200 4V के नए सबसे महंगे वैरिएंट भी पेश किए हैं. RTR 160 4V के नए वैरिएंट की कीमत रु.1.47 लाख है, जबकि RTR 200 4V की कीमत रु.1.59 लाख (दोनों एक्स-शोरूम) है.

TVS Apache New Variant

अपाचे आरटीआर 160 4V और 200 4V के नए सबसे महंगे वैरिएंट कई अपडेट्स के साथ आते हैं. दोनों मॉडल्स में अब इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप की सुविधा है. इसके अलावा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्ट फंक्शनलिटी के साथ 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है.

 

अन्य उल्लेखनीय खासियतों में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट व स्लिपर क्लच शामिल हैं. RTR 160 4V रेसिंग रेड, मरीन ब्लू और मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध है, जबकि RTR 200 4V मैट ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे रंगों में उपलब्ध है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें