carandbike logo

त्योहारों के सीज़न में TVS ने पेश किया अपाचे RTR स्पेशल एडिशन, जानें क्या हुए बदलाव

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Apache RTR 160 RTR 180 Get New Syrah Matte Red Colour For Festive Season
टीवीएस ने त्योहारों के सीज़न में स्टार सिटी प्लस, विक्टर और जुपिटर के बाद अब अपाचे RTR 160 और RTR 180 को अपडेटेड कलर स्कीम के साथ मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है, इसके इंजन और स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया है. जानें बाइक की पावर?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 24, 2017

हाइलाइट्स

  • टीवीएस अपाचे RTR 160 और 180 के इंजन में कोई बदलाव नहीं
  • RTR 160 के टैंक पर रेसिंग स्टीकर और 180 में नए डेकल्स दिए हैं
  • अपाचे RTR 200 4वी के साथ पहले से ये लाल कलर बेचा जा रहा है
टीवीएस ने त्योहारों के सीज़न से ठीक पहले अपनी अपाचे RTR 160 और अपाचे RTR 180 को सायरा मैटे रैड कलर में पेश किया है. ये कलर पहले से अपाचे RTR 200 4वी के साथ दिया जा रहा था, अब कंपनी ने इसे कम पावरफुल इंजन वाली 160 और 180 के साथ भी उपलब्ध कराया है. त्योहरों के सीज़न में टीवीएस के कई सारे एडिशन में एक यह भी शामिल हो गया है. इससे पहले इसी महीने कंपनी स्टार सिटी प्लस और विक्टर स्पेशल एडिशन के साथ टीवीएस जूपिटर का क्लासिक एडिशन भी निकाल चुकी है.
 
tvs apache rtr 180 matte red
टीवीएस अपाचे RTR 160 और 180 के इंजन में कोई बदलाव नहीं
 
इस कलर स्कीम के अलावा बाइक के लुक को बेहतर बनाने वाला कोई अपडेट कंपनी ने नहीं किया है. टीवीएस का कहना है कि इस पेंट स्कीम को डेवेलप करने में दो कंपोनेंट वाले थर्मोसेटिंग एक्रेलिक पेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा RTR 160 के फ्यूल टैंक पर रेसिंग स्टीकर चिपकाया गया है, वहीं RTR 180 में पए डेकल्स लगाए गए हैं. कंपनी ने इस पेंट स्कीम को RTR 180 के एबीएस वर्ज़न के साथ भी उपलब्ध कराया है. बता दें कि टीवीएस अपाचे भारत में बिकने वाली 150-200 सीसी सैगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है और भारत में अबतक इसके 25 लाख ग्राहक बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें : त्योहारों के सीज़न में खरीदें सबसे ज्यादा माइलेज वाली ये 5 बाइक्स, कीमत में भी हैं किफायती
 
टीवीएस की RTR 160 में 159.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है. यह इंजन 15.2 बीएचपी पावर और 13.1 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपाचे RTR 180 में कंपनी ने 177.4 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 17 बीएचपर पावर और 15.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल