carandbike logo

TVS ने भारत में लॉन्च की Rs. 55,266 की जुपिटर क्लासिक एडिशन, जानें क्या है खास

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tvs Jupiter Classic Edition Launched In India Priced At Rs 55 266
TVS ने भारत में अपनी कम कीमत वाली ऑल-न्यू जुपिटर क्लासिक एडिशन लॉन्च की है. कंपनी ने इस स्कूटर में कई फीचर्स एड किए है और 10 नए कलर्स के साथ बाजार में उतारा है, हालांकि कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. देश में इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 55,266 रुपए रखी है. जानें कौन से हैं वो फीचर्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 8, 2017

हाइलाइट्स

  • नई जुपिटर क्लासिक एडिशन वेरिएंट कई नए कलर्स के साथ बाजार में आया है
  • कंपनी ने इस नई स्कूटर में 110 cc का नेक्स्ट जनरेशन इंजन लगाया है
  • TVS की ये स्कूटर अब 10 नए कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है
TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी ऑल-न्यू क्लासिक एडिशन जुपिटर लॉन्च कर दी है. कंपनी ने देश में इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 55,266 रुपए रखी है और सभी TVS डीलरशिप पर यह स्कूटर उपलब्ध है. ऑल-न्यू जुपिटर क्लासिक एडिशन नए कलर ऑप्शन्स और गोल आकार का फुल क्रोम जैसे कई नए फीचर्स के साथ आई है. इंजन और सस्पेंशन के मामले में TVS ने इस स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी की मानें तो इस स्पेशल एडिशन जुपिटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न यूटिलिटी व्हीकल बनाते हैं.

 
नई जुपिटर में लगा है 110 cc का इंजन

TVS ने बताया कि ऑल-न्यू जुपिटर में नेक्स्ट जनरेशन 110 cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 7500 rpm पर 7.9 bhp पावर और 5500 rpm पर 8 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस स्कूटर में CVT गियरबॉक्स दिया है. इसके साथ ही यह स्कूटर बेहतर माइलेज दे, इसके लिए इको मोड और पावरमोड वाला TVS पेटेंट इकोनोमीटर दिया गया है. TVS मोटर के वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हल्दर ने बताया कि, "ऑल-न्यू जुपिटर क्लासिक एडिशन हमारे ग्राहकों के लिए असल ज्यादा का फायदा है."

 
स्कूटर में मिल रहे हैं बेहतर फीचर्स

TVS ने क्लासिक एडिशन जुपिटर में 10 कलर ऑप्शन्स के साथ फुल क्रोम मिरर, क्रोम बैकरेस्ट जैसे कई फीचर्स एड किए गए हैं. इसके साथ ही स्कूटर में स्मार्ट USB चार्जर और कंफर्टेबल डुअल-टोन सीट दी गई है. बता दें कि लॉन्च के बाद अबतक कंपनी जुपिटर की 15 लाख यूनिट सेल कर चुकी है. इस स्कूटर में TVS ने 110 cc का इंजन दिया है जो सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. बता दें कि लुक के साथ कंपनी ने इस स्कूटर को फ्यूल एफिशिएंट भी बनाया है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल