carandbike logo

टीवीएस ने एक्सपो मोटो शो मैक्सिको में आरआर 310 और आरटीआर 200 को लॉन्च किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
TVS Launches RR 310 and RTR 200 In Mexico At Expo Moto Show
दोनों मोटरसाइकिलों का मेक्सिको में थोड़ा अलग नाम है, जिसमें 'अपाचे' नाम को हटा दिया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 16, 2022

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने मैक्सिको में आरआर 310 और आरटीआर 200 को एक अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल व्यापार शो एक्सपो मोटो में लॉन्च किया है. दोनों मोटरसाइकिलों से 'अपाचे' को हटा दिए जाने के साथ थोड़ा अलग कर दिया है. हालांकि, दिखने में मोटरसाइकिलें ठीक वैसी ही हैं जैसी वे भारत में हैं. RR 310 और RTR 200 के अलावा, टीवीएस ने अपने अन्य मॉडल जैसे XL 100, एनटॉर्क 125, RTR 160 4V और HLX 150 को भी प्रदर्शित किया. टीवीएस मोटर कंपनी के अलावा, बजाज ऑटो ने भी अपने मॉडल जैसे प्लेटिना 125, पल्सर एनएस 160, पल्सर एनएस 200, पल्सर आरएस 200, एवेंजर क्रूज और स्ट्रीट 220 को दिखाया. 

    TVS

    टीवीएस मोटर कंपनी के हेड बिजनेस-प्रीमियम विमल सुंबली ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम मेक्सिको में एक्सपो मोटो में टीवीएस आरआर 310 और टीवीएस आरटीआर 200 पेश कर खुश हैं. दोनों मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के बीच पसंदीदा रही हैं और लॉन्च के बाद से ही इसे एक बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली हैं. एक्सपो मोटो जैसे प्लेटफॉर्म के साथ, हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम मेक्सिको में मोटरसाइकिल के शौकीनों तक पहुंचेंगे और उन्हें अपनी मोटरसाइकिलों के माध्यम से शानदार प्रदर्शन वाली मोटरसाइकिल का अनुभव देंगे.

    यह भी पढ़ें: नवंबर 2022 में टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री 2 प्रतिशत बढ़ी

    टीवीएस मोटर ने एक्सपो मोटो में मेक्सिको में अपने सभी मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का प्रदर्शन किया. टीवीएस का संचालन मेक्सिको के टीवीएस मोटर आयातक ग्रुपो मोटोमेक्स द्वारा किया गया था, जो पिछले 12 वर्षों से टीवीएस मोटर कंपनी का आयातक है. मोटोमेक्स वर्तमान में डीलर नेटवर्क और रिटेल विक्रेताओं के माध्यम से मैक्सिको में दोपहिया और तिपहिया टीवीएस मोटरसाइकिल को विकसित करने पर केंद्रित है.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 16, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल