carandbike logo

दिसंबर 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 25,000 से अधिक स्कूटरों की बिक्री दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales December 2022: Ola Electric Reports Sales Of Over 25,000 Units
दिसंबर लगातार तीसरा महीना था जब ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में 20,000+ यूनिट्स की बिक्री की.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2023

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2022 के लिए 25,000 से अधिक स्कूटरों की बिक्री के साथ अपनी मासिक बिक्री संख्या की सूचना दी है, जोकि देश में एक ईवी निर्माता के लिए एक रिकॉर्ड बिक्री है. यह 2022 में कंपनी के लिए तीसरा महीना है जब उसके 20,000 स्कूटरों की बिक्री हुई है. यह संख्या एक महीने में कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा और साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक नया उच्च स्तर भी था.

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में कमेंट्री के लिए हुआ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनोखा इस्तेमाल, प्रभावित हुए भाविश अग्रवाल

    ईवी स्टार्ट-अप ने कहा कि अब उसके पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.

    Ola

    इस अवसर पर बोलते हुए, ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ, भाविश अग्रवाल ने कहा, “ओला में हम मिशन इलेक्ट्रिक के लिए प्रतिबद्ध हैं और देश भर में ईवी अपनाने और अपनी हिस्सेदारी बनाने में कामयाब रहे हैं. ओला अब देश की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती ईवी कंपनी है. अगर पिछले साल ने हमें भारत के ईवी बाजार की सही क्षमता दिखाई है, तो अगला साल देश में ईवी के लिए दरवाजे खोलने के लिए तैयार है.

    ओला की मजबूत संख्या देश भर में फैले एक्सीपीरियंस सेंटर के नेटवर्क के साथ-साथ नए प्रोडक्ट लॉन्च के कारण आई है. इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने ग्राहकों के एक नए सेट को पूरा करने के लिए 2022 की दूसरी छमाही में भारत में नया ओला एस1 और ओला एस1 एयर लॉन्च किया. कंपनी ने दिसंबर के अंत तक पूरे भारत में 100 से अधिक एक्सपीरियंस सेंटर खोले और मार्च 2023 के अंत तक ऐसे 200 सेंटर खोलने की योजना है.

    Ola

    कंपनी की आने वाले वर्षों में महत्वाकांक्षी योजनाएँ भी हैं, जिसमें दोपहिया सेगमेंट में और अधिक मॉडल लॉन्च करने के साथ-साथ 2025 तक इन-हाउस विकसित इलेक्ट्रिक कारों के साथ चार पहिया वाहन सेग्मेंट में प्रवेश करना शामिल है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल