carandbike logo

दोपहिया वाहन बिक्री मई 2022: रॉयल एनफील्ड ने मई में दर्ज की 133 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales May 2022: Royal Enfield Reports 133 Per Cent Sales Growth
रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में 63,643 मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री की सूचना दी, जिसमें विदेशी बाजारों में 10,118 मोटरसाइकिलों की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हुई.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 2, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में 63,643 मोटरसाइकिलों की बिक्री की सूचना दी है, यह मई 2021 में कंपनी की तरफ से बेची गईं 27,294 मोटरसाइकिलों की बिक्री की तुलना में 133 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज है, हालांकि, पिछले साल महामारी की दूसरी लहर ने उद्योग को प्रभावित किया था. अपनी अंतरराष्ट्रीय विकास गति को जारी रखते हुए, कंपनी ने विदेशी बाजारों में 10,118 इकाइयों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्शाती हैं. घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड ने मई महीने में 53,525 मोटरसाइकिलों की बिक्री के साथ अपना स्थिर प्रदर्शन जारी रखा.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और मीटिओर 350 को मलेशिया में लॉन्च किया गया

    u2a97fn
    रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है

    अप्रैल 2022 की बिक्री की तुलना में, रॉयल एनफील्ड की मई 2022 में कुल बिक्री केवल 2.39 प्रतिशत बढ़ी, जो अप्रैल में 62,155 इकाई से मई के महीने में 63,643 इकाई हो गई. घरेलू बाजार में, बिक्री सपाट रही, अप्रैल 2022 में घरेलू बिक्री में 53,582 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जबकि मई 2022 में घरेलू बिक्री में 53,525 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई. हालांकि, विदेशी बाजारों में, रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में लगभग 22 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की. अप्रैल 2022 में, रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में विदेशी बाजारों में 10,118 से अधिक मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जो अप्रैल 2022 में निर्यात की गईं 8,303 मोटरसाइकिलों की तुलना में अधिक हैं.

    mnjlil8gरॉयल एनफील्ड हिमालयन स्क्रैम 411 हिमालयन 411 प्लेटफॉर्म पर आधारित नवीनतम मॉडल है

    सब 350 सीसी मोटरसाइकिल सेग्मेंट में बुलेट 350, क्लासिक 350, और मीटिओर 350 ग्राहकों की लगातार पसंद बनी होने के साथ कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई हैं. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 और हिमालयन भी प्रभावशाली बिक्री मात्रा के साथ योगदान करना जारी रखे हुए हैं.

    5d304kkआयशर मोटर्स ने बी गोविंदराजन को रॉयल एनफील्ड का सीईओ नियुक्त किया है

    13 मई, 2022 को, आयशर मोटर्स लिमिटेड ने रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बी गोविंदराजन की नियुक्ति की घोषणा की थी. इस नियुक्ति के साथ, गोविंदराजन रॉयल एनफील्ड के सीईओ और रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी, आयशर मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड के पूर्णकालिक निदेशक होंगे. 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए, आयशर मोटर्स का परिचालन से कुल राजस्व सर्वकालिक उच्च स्तर पर था. वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में ₹ 2,940 करोड़ की तुलना में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹ 3,193 करोड़ रहा. कर के पश्चात लाभ ₹ 610 करोड़ था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान ₹ 526 करोड़ की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि थी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on June 2, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल