टू-व्हीलर बिक्री नवंबर 2020: टीवीएस ने 30 फीसदी की वृद्धि के साथ बेचे 2.5 लाख वाहन
हाइलाइट्स
नवंबर का महीना दुपहिया वाहन कंपनियों के लिए बेहद ख़ास रहा है. दरअसल धनतेरस और दिवाली में वाहनों की बिक्री बढ़ जाती है जिसका फायदा वाहन निर्माताओं को भी मिलता है. कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी, लेकिन त्योहारी सीज़न में एक बार फिर से ऑटो सेक्टर गुलजार हो गया. स्कूटर एंव मोटरसाइकिल निर्माता टीवीएस ने अपनी नवंबर में हुई बिक्री के आंकडे़ जारी कर दिए हैं. कंपनी के मुताबिक नवंबर में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,47,789 यूनिट रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत ज़्यादा है.
टीवीएस ने नवंबर 2020 में 3,22,709 इकाइयों की कुल बिक्री की सूचना दी है. नवंबर 2019 में 2,66,582 इकाइयों की वृद्धि का मतलब है कि 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. टीवीएस मोटर कंपनी का कुल निर्यात नवंबर 2020 में 74,074 इकाइयों पर रहा, वहीं नवंबर 2019 में 74,060 इकाइयों का निर्यात किया गया था. टीवीएस के दोपहिया वाहनों के निर्यात में नवंबर 2020 में 63,730 इकाइयों के साथ 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि नवंबर 2019 में 58,128 इकाइयों का निर्यात हुआ था.
ये भी पढ़े : TVS का हिस्सा बनने बाद नॉर्टन ने पहली नई बाइक का एलान किया
नवंबर 2020 में कंपनी के तीन पहिया वाहनों की कुल बिक्री 17,232 दर्ज हुई है, वहीं 2019 नवंबर में बिक्री 11,190 इकाई दर्ज की गई थी. दोपहिया वाहनों की बिक्री जहां धीरे-धीरे ठीक हो रही है, वहीं तीन-पहिया वाहन की बिक्री कम लग रही है.