carandbike logo

टू-व्हीलर बिक्री नवंबर 2020: टीवीएस ने 30 फीसदी की वृद्धि के साथ बेचे 2.5 लाख वाहन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales November 2020: TVS Domestic Two-Wheeler Sales Grow 30%
स्कूटर की बिक्री भी 26 प्रतिशत बढ़ी है, नवंबर 2020 के दौरान 1,06,196 स्कूटरों की बिक्री हुई है जबकि 2019 में इसी माह में 84,169  इकाइयों की बिक्री हुई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    नवंबर का महीना दुपहिया वाहन कंपनियों के लिए बेहद ख़ास रहा है. दरअसल धनतेरस और दिवाली में वाहनों की बिक्री बढ़ जाती है जिसका फायदा वाहन निर्माताओं को भी मिलता है. कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी, लेकिन त्योहारी सीज़न में एक बार फिर से ऑटो सेक्टर गुलजार हो गया. स्कूटर एंव मोटरसाइकिल निर्माता टीवीएस ने अपनी नवंबर में हुई बिक्री के आंकडे़ जारी कर दिए हैं. कंपनी के मुताबिक नवंबर में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,47,789 यूनिट रही, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत ज़्यादा है.

    5knfvbpc
    कंपनी ने नवंबर में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,47,789 यूनिट रिपोर्ट की है.
    टीवीएस की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर 2020 में 3,11,519 इकाइयों के साथ 25 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि बीते साल इसी महीने में यह संख्या 2,49,350 इकाई थी. नवंबर 2020 में मोटरसाइकिल की बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, नवंबर 2019 में 1,05,963 इकाइयों की तुलना में इस बार 1,33,531 बाइक्स बिकीं. वहीं  स्कूटर की बिक्री भी 26 प्रतिशत बढ़ी है, नवंबर 2020 के दौरान 1,06,196 स्कूटरों की बिक्री हुई है जबकि 2019 में इसी माह में 84,169  इकाइयों की बिक्री हुई थी.
    72d8663k
    नवंबर 2020 के दौरान 1,06,196 स्कूटरों की बिक्री हुई है.

    टीवीएस ने नवंबर 2020 में 3,22,709 इकाइयों की कुल बिक्री की सूचना दी है. नवंबर 2019 में 2,66,582 इकाइयों की वृद्धि का मतलब है कि 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. टीवीएस मोटर कंपनी का कुल निर्यात नवंबर 2020 में 74,074 इकाइयों पर रहा, वहीं नवंबर 2019 में 74,060 इकाइयों का निर्यात किया गया था. टीवीएस के दोपहिया वाहनों के निर्यात में नवंबर 2020 में 63,730 इकाइयों के साथ 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि नवंबर 2019 में 58,128 इकाइयों का निर्यात हुआ था. 

    ये भी पढ़े : TVS का हिस्सा बनने बाद नॉर्टन ने पहली नई बाइक का एलान किया

    नवंबर 2020 में कंपनी के तीन पहिया वाहनों की कुल बिक्री 17,232 दर्ज हुई है, वहीं 2019 नवंबर में बिक्री 11,190 इकाई दर्ज की गई थी. दोपहिया वाहनों की बिक्री जहां धीरे-धीरे ठीक हो रही है, वहीं तीन-पहिया वाहन की बिक्री कम लग रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल