लॉगिन

टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्च 2024 में कुल मिलाकर 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्च 2023 में 317,152 वाहनों से बढ़कर मार्च 2024 में 354,592 वाहनों की बिक्री के साथ 12 प्रतिशत की पूरी वृद्धि दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी के लिए मार्च 2024 एक अच्छा महीना रहा, कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, बिक्री मार्च 2023 में 307,559 वाहनों से बढ़कर मार्च 2024 में 344,446 वाहन हो गई. कंपनी ने 260,532 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की. घरेलू स्तर पर व्हीलर वाहनों की बिक्री में पिछले साल 240,780 वाहनों की वृद्धि हुई है.

     

    यह भी पढ़ें: टीवीएस ने एक्सएल ईवी और ई-एक्सएल नामों को ट्रेडमार्क कराया

     

    मोटरसाइकिल की बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, मार्च 2023 में बिक्री 141,250 वाहनों से बढ़कर मार्च 2024 में 171,611 वाहन हो गई. स्कूटर की बिक्री कमोबेश स्थिर रही, 2% की वृद्धि के साथ, मार्च 2023 में 128,817 वाहनों से बढ़कर मार्च 2024 में 131,472 वाहन हो गई. मार्च 2024 में टीवीएस की ईवी रिटेल बिक्री में 15,250 वाहन शामिल थे, जो मार्च 2023 में बेची गई 15,364 वाहनों से एक छोटी सी वृद्धि है.

    TVS Jupiter 125 edited 2

    टीवीएस के कुल निर्यात में 2023 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, बिक्री मार्च 2023 में 75,037 वाहनों से बढ़कर मार्च 2024 में 91,972 वाहन हो गई. दोपहिया वाहनों के निर्यात में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, बिक्री मार्च 2023 में 66,779 वाहनों से बढ़कर 83,914 वाहन हो गई. मार्च 2024 में टीवीएस की तिपहिया बिक्री में भी 6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो मार्च 2023 में 9,93 वाहनों से बढ़कर पिछले महीने 10,146 वाहन हो गई.

     

    कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 10.32 लाख यूनिट्स बेचीं, जो कि वित्त वर्ष 2023 की समान समय सीमा से 23 प्रतिशत की वृद्धि है. तिपहिया वाहनों की बिक्री भी वित्त वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में 0.29 लाख यूनिट से 4 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में 0.30 लाख यूनिट हो गई. वित्त वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में बिक्री 1.85 लाख यूनिट से बढ़कर चालू तिमाही में 2.50 लाख यूनिट होने के साथ कुल निर्यात में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    TVS Ronin Special Edition 2

    वित्त वर्ष 2024 के दौरान, कंपनी ने 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और कुल बिक्री वित्त वर्ष 2023 में 36.82 लाख यूनिट से बढ़कर 41.91 लाख यूनिट हो गई. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, बिक्री वित्त वर्ष 2023 में 35.12 लाख यूनिट से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 40.45 लाख यूनिट हो गई. लेकिन तिपहिया वाहनों की बिक्री में 13.60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 1.69 लाख वाहनों से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 1.46 लाख यूनिट हो गई. कुल निर्यात में भी 5.14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 10.68 लाख यूनिट से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 10.13 लाख यूनिट हो गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें