carandbike logo

नवंबर 2020: वाहन रजिस्ट्रेशन में 19% से ज़्यादा गिरावट, अक्टूबर के मुकाबले 29% बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vehicle Registrations Drop Almost 19 Per Cent In November 2020
फाडा ने कहा कि जहां इस साल नवरात्र में ग्राहकों की उपस्थिति कम रही, वहीं धनतेरस और दिवाली के समय बिक्री की संख्या में बढ़ोतरी की. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 8, 2020

हाइलाइट्स

    फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन यानी फाडा ने नवंबर 2020 में वाहनों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पेश किया है जिसमें ऑटो जगत ने 19.29 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की है. नवंबर 2019 में बिके वाहनों से तुलना करें तो 22,64,947 के मुकाबले नवंबर 2020 में ऑटो जगत ने 18,27,990 यूनिट वाहन बेचे हैं. हालांकि अक्टूबर 2020 से तुलना करें तों 14,13,549 वाहनों के मुकाबले नवंबर 2020 में महीने-दर-महीने 29.32 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है. फाडा का कहना है कि जहां इस साल नवरात्र में ग्राहकों की बाज़ार में उपस्थिति थोड़ी कम रही, वहीं धनतेरस और दिवाली के समय ग्राहक बाहर आए और बिक्री की संख्या में दमदार बढ़ोतरी की.

    df2l4aaoनवंबर 2020 में 2,91,001 पैसेंजर वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है

    पैसेंजर वाहनों की बात करें तो इंडस्ट्री ने नवंबर 2019 में 2,79,365 वाहन बेचे थे जिसके मुकाबले नवंबर 2020 में 4.1 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 2,91,001 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. अक्टूबर 2020 में 2,49,860 वाहन बेचे थे और महीना-दर-महीना रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा नवंबर 2020 में 16.46 प्रतिशत बढ़ा है. हालांकि दो-पहिया वाहनों की बिक्री में 21.4 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई है, वहीं महीना-दर-महीना रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा अक्टूबर 2020 में 10,41,682 दो-पहिया के मुकाबले नवंबर 2020 में 36 प्रतिशत ज़्यादा रहा.

    ये भी पढ़ें : ह्यून्दे इंडिया ने घरेलू बिक्री में 9.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, निर्यात में भारी कमी

    पिछले कुछ महीनों की तरह नवंबर 2020 में भी तीन-पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन में सबसे बड़ी 65 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, यहां नवंबर 2019 में बिके 69,056 तीन-पहिया के मुकाबले नवंबर 2020 में सिर्फ 24,185 तीन-पहिया देशभर में रजिस्टर किए गए हैं. इसी समय कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी 31.22 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है जिसमें नवंबर 2019 में रजिस्टर किए गए 72,863 वाहन के मुकाबले नवंबर 2020 में 50,113 यूनिट वाहन बिके हैं. इन सबके अलावा ट्रैक्टर सेगमेंट के रजिस्ट्रेशन में भी 8.47 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल