लॉगिन

BMW R 18 review in Hindi

BMW R 18 review in Hindi
c&b icon
2,750 views
c&b icon
Dec 3, 2020 12:46 PM

BMW R 18 review in Hindi

BMW R 18 ने भारत में नई R 18 क्रूज़र लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत है रु 18.90 लाख (एक्स-शोरूम). क्रोम और हेरिटेज टच के साथ R18 फर्स्ट एडिशन के लिए आपको रु 21.90 लाख रुपए खर्च करने होंगे. जिस तरफ से भी देखें ये एक शानदार दिखने वाली मोटरसाइकिल है. बॉक्सर ट्विन इंजन के दो बड़े सिलेंडर दोनों तरफ बाहर निकलते हैं. गोल हेडलाइट गुज़रे ज़माने की याद दिलाती है, लेकिन इसमें में एलईडी है जो एक मॉडर्न एहसास दती है, और मुढ़ते वक्त इसकी रौशनी भी मुढ़ती है. गोल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी क्लासिक दिखता है, लेकिन साथ में छोटी डिजिटल स्क्रीन नयापन लाती है, और हर काम की जानकारी आप तक पहुंच जाती है, जिसमें रॉक, रोल और रेन नाम के 3 राइडिंग मोड्स भी शामिल हैं. R 18 में बीएमडब्ल्यू द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा बॉक्सर ट्विन इंजन है और हर सिलेंडर के पास है पूरे 901 सीसी. पर्फोरमेंस के मामले में, यह हर तरह से एक आधुनिक बीएमडब्ल्यू है. प्रीतम बोरा कर रहे हैं बाइक की सवारी.