लॉगिन

Raftaar Rebooted Episode 30 | Hero makes 10 crore vehicles | Tata Altroz iTurbo review

Raftaar Rebooted Episode 30 | Hero makes 10 crore vehicles | Tata Altroz iTurbo review
c&b icon
1,581 views
c&b icon
Jan 23, 2021 08:26 PM

Raftaar Rebooted Episode 30 | Hero makes 10 crore vehicles | Tata Altroz iTurbo review

रफ्तार रीबूटिड के इस एपिसोड में हम कर रहे हैं टैस्ट ड्राइव नई टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो की. डिजाइन के मामले में, अल्ट्रोज़ पहले जैसी ही है और यह बिल्कुल भी बुरी बात नहीं है. जो नया है वो है एक काली छत के साथ हार्बर ब्लू रंग जो एक्सएम+ और उससे ऊपर के वेरिएंट्स पर उपलब्ध है. केबिन के अंदर कदम रखें और आप देखेंगे कि इंटीरियर अब एक नए काले और हल्के ग्रे रंग में दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज़ से Tata Altroz iTurbo ग्लोबल NCAP की ओर से 5-स्टार रेटेड कार होगी जिसमें हर वेरिएंट पर ABS के साथ EBD और दो एयरबैग मिलेंगे. कार में एक तीन-सिलेंडर का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 5,500 आरपीएम पर 108 बीएचपी के साथ 140 एनएम पीक टॉर्क देता है जो 1,500 से 5,500 आरपीएम के बीच आता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तराखंड के हरिद्वार प्लांट से कुल 10 करोड़ टू-व्हीलर बनाने का बड़ा आंकड़ा पार किया है. 10 करोड़ का आंकडा पार करने का गौरव प्राप्त हुआ हीरो एक्सट्रीम 160 आर को. कंपनी ने भारत में अपना कामकाज 1984 में शुरू किया था और 2013 में 5 करो़ड़ वाहन बनाने का आंकड़ा छुआ. 2017 तक कंपनी ने 7.5 करोड़ दोपहिया वाहनों का निर्माण कर लिया था. अगले तीन सालो में, कंपनी 10 करोड़ उत्पादन तक पहुंच गई. 2013 में 5 करोड़ से 2021 की शुरुआत में 10 करोड़ तक, कंपनी को इस मील का पत्थर छूने में सिर्फ 7 साल लगे.