carandbike logo

फोक्सवैगन ने दिखाई वर्टस सेडान की नई झलक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Drops A Fresh Teaser For Upcoming Compact Sedan
वर्टस कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर उन कारों के लिए बनाया गया है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगी
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 21, 2022

हाइलाइट्स

    फोक्सवैगन ने आधिकारिक तौर पर 8 मार्च 2022 को अपनी नई सेडान वर्टस को वैश्विक स्तर पर पेश करने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर नई सेडान की पहली टीज़र तस्वीर जारी करते हुए यह पुष्टि की है. वर्टस कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर उन कारों के लिए बनाया गया है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगी. इस प्लेटफॉर्म पर नई स्कोडा स्लाविया, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगुन भी बनी है. सेडान को मई 2022 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन की नई कॉम्पैक्ट सेडान 8 मार्च को भारत में करेगी वैश्विक शुरुआत

    emnod0jgफोक्सवैगन वर्टस सेडान को कंपनी 8 मार्च को वैक्ष्विक स्तर पर पेश करेगी

    नया मॉडल वेंटो सेडान की जगह पेश किया जाएगा, जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है. टाइगुन के समान, नई फोक्सवैगन वर्टस सेडान के दो ट्रिम स्तरों - स्टैंडर्ड और जीटी लाइन में आने की उम्मीद है. जीटी लाइन वेरिएंट स्पोर्टी डिजाइन के साथ और अधिक शक्तिशाली टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा.

    नई वर्टस मिड-साइज सेडान को दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो इंजन शामिल हैं, पहला इंजन 115 बीएचपी और 175 एनएम का पीक टार्क बनाता है, वहीं दूसरा इंजन 148 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क बनाता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में  1.0L पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा, जबकि 1.5L इंजन के साथ 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.

    5tts18rkनई फोक्सवैगन सेडान वर्टस भारत में वेंटो सेडान की जगह लेगी 

    नई वर्टस ग्लोबल सेडान सिर्फ प्लेटफॉर्म और इंजन स्पेक्स ही नहीं, बल्कि टाइगुन मिड-साइज एसयूवी के साथ फीचर्स भी साझा करेगी. फीचर्स के संदर्भ में, सेडान एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक एसी, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और अन्य के साथ आएगा. सेडान में कई एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल-लॉन्च असिस्ट और अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल