carandbike logo

स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन को क्रैश टैस्ट में मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Taigun And Skoda Kushaq Score Big In Latest Global NCAP Crash Tests
कुशक और टाइगुन दोनो को बड़ों की सुरक्षा के लिए अधिकतम 34 में से 29.64 अंक मिले हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए दोनो कारों ने 49 में से 42 अंक पाए हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 14, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स और महिंद्रा भारत में सबसे सुरक्षित कारें बनाते हैं जिनमें से कई को ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. अब इनके साथ नाम जुड़ गया है स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया की दो कॉम्पैक्ट एसयूवी का. संस्था के #SaferCarsForIndia कार्यक्रम के तहत स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन को हाल ही किए क्रैश टैस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.

    यह भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप के नए क्रैश टेस्ट नियम हैं पहले से भी ज़्यादा कड़े, अब इन पैमानों पर भी वाहनों को उतरना होगा खरा

     

    tk7ss6b8ग्लोबल एनकैप ने दोनो कारों के बेस मॉडलों को टैस्ट किया जिसमें 2-एयरबैग और ESC स्टैंडर्ड है.

     


    बड़ी बात यह है कि दोनो ही कारों को बड़ों और बच्चों दोनो की सुरक्षा के लिए 5-स्टार मिले हैं. ज़ाहिर सी बात है यह युरोपीय कारें अब देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी होने का दावा कर सकती हैं. इससे पहले ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टॉस दोनो को ही 3-स्टार रेटिंग मिली है. अहम बात यह है कि दोनो ही कारें भारत के लिए खास तैयार किए गए प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनमें बड़ी संख्या में देसी पुर्ज़ों का इस्तेमाल हुआ है.

    ubfpbjloस्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन अब देश की दो सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई हैं

    ग्लोबल एनकैप के अपडेटेड क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल सभी परीक्षण किए गए मॉडलों के लिए फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा का आकलन करते हैं, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कंट्रोल (ईएससी), पैदल यात्री सुरक्षा और साइड इफेक्ट पोल सुरक्षा का आकलन भी अच्छी स्टार रेटिंग पाने के लिए वाहनों के लिए आवश्यक है. फ्रंट ऑफ़सेट बैरियर टेस्ट के लिए ग्लोबल एनकैप 64 किमी प्रति घंटे की गति सीमा पर कार का परीक्षण करता है, जबकि साइड बैरियर टेस्ट 50 किमी प्रति घंटे पर आयोजित किया जाता है. पोल साइड इफेक्ट परीक्षण 29 किमी प्रति घंटे पर किया जाता है, जबकि पैदल यात्री बच्चे के हेडफॉर्म से बोनट परीक्षण का आकलन 40 किमी प्रति घंटे पर किया जाता है.

    q32vcakg
    ग्लोबल एनकैप के अपडेटेड क्रैश टेस्ट में सभी परीक्षण किए गए मॉडलों के फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा का आकलन किया जाता हैं

    आशीष गुप्ता, ब्रांड डायरेक्टर, फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने कहा "आज, हमारे लिए यह घोषणा करना बहुत गर्व की बात है कि 40 से ज़्यादा सुरक्षा फीचर्स से लैस हमारी जर्मन-इंजीनियर एसयूवीडब्ल्यू टाइगुन ने बड़ों और बच्चों दोनों के लिए ग्लोबल एनकैप में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. यह भारत में अपने ग्राहकों को उच्चतम सुरक्षा मानकों की पेशकश करने की हमारी कोशिश और हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है, जिसने टाइगुन को भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवीडब्ल्यू बना दिया है."

    48g0n738
    दोनों कारों के बेस मॉडलों में भी दूसरी रो में सभी सीटों पर 3-प्वॉन्ट बेल्ट और ISOFIX मानक के तौर पर हैं.

    कुशक और टाइगुन दोनो को बड़ों की सुरक्षा के लिए अधिकतम 34 में से 29.64 अंक मिले हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 42.  ग्लोबल एनकैप ने दोनो कारों के बेस मॉडलों को टैस्ट किया जिसमें 2-एयरबैग और ESC स्टैंडर्ड है. नतीजा था सामने से टक्कर पर एक मज़बूत ढांचा जिससे बड़ों को मिली शानदार सुरक्षा, वहीं और साइड से टक्कर पर भी अच्छी सुरक्षा मिली. 

    2q35av4g
    कुशक और टाइगुन को बड़ों की सुरक्षा के लिए 34 में से 29.64 अंक मिले हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए दोनो कारों ने 49 में से 42 अंक पाए हैं.

    कारों के फुटवेल और बॉडीशेल को भी स्थिर रेटिंग मिली. बच्चों को भी सामने और साइड से बढिया सुरक्षा मिली. ग्लोबल एनकैप के मुताबिक कारों में दिए गए ESC ने सटीक तरीके से काम किया. साथ ही इस बात की सराहना भी की कि इनके बेस मॉडलों में भी दूसरी रो में सभी सीटों पर 3-प्वॉन्ट बेल्ट और ISOFIX मानक हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल