स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन को क्रैश टैस्ट में मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स और महिंद्रा भारत में सबसे सुरक्षित कारें बनाते हैं जिनमें से कई को ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. अब इनके साथ नाम जुड़ गया है स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया की दो कॉम्पैक्ट एसयूवी का. संस्था के #SaferCarsForIndia कार्यक्रम के तहत स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन को हाल ही किए क्रैश टैस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप के नए क्रैश टेस्ट नियम हैं पहले से भी ज़्यादा कड़े, अब इन पैमानों पर भी वाहनों को उतरना होगा खरा
बड़ी बात यह है कि दोनो ही कारों को बड़ों और बच्चों दोनो की सुरक्षा के लिए 5-स्टार मिले हैं. ज़ाहिर सी बात है यह युरोपीय कारें अब देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी होने का दावा कर सकती हैं. इससे पहले ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टॉस दोनो को ही 3-स्टार रेटिंग मिली है. अहम बात यह है कि दोनो ही कारें भारत के लिए खास तैयार किए गए प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनमें बड़ी संख्या में देसी पुर्ज़ों का इस्तेमाल हुआ है.
कुशक और टाइगुन दोनो को बड़ों की सुरक्षा के लिए अधिकतम 34 में से 29.64 अंक मिले हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 42. ग्लोबल एनकैप ने दोनो कारों के बेस मॉडलों को टैस्ट किया जिसमें 2-एयरबैग और ESC स्टैंडर्ड है. नतीजा था सामने से टक्कर पर एक मज़बूत ढांचा जिससे बड़ों को मिली शानदार सुरक्षा, वहीं और साइड से टक्कर पर भी अच्छी सुरक्षा मिली.
कारों के फुटवेल और बॉडीशेल को भी स्थिर रेटिंग मिली. बच्चों को भी सामने और साइड से बढिया सुरक्षा मिली. ग्लोबल एनकैप के मुताबिक कारों में दिए गए ESC ने सटीक तरीके से काम किया. साथ ही इस बात की सराहना भी की कि इनके बेस मॉडलों में भी दूसरी रो में सभी सीटों पर 3-प्वॉन्ट बेल्ट और ISOFIX मानक हैं.