carandbike logo

वॉल्वो कार इंडिया ने आजीवन पार्ट्स वारंटी की घोषणा की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo Car India Announces Lifetime Parts Warranty Scheme
नई योजना के तहत, वारंटी की मानक अवधि के बाद खरीदे गए और कंपनी की वर्कशऑप लगाए गए पुर्जों पर आजीवन वारंटी दी जाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2021

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार इंडिया ने अपनी मॉडल रेंज में एक नई "कस्टमर लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी" योजना की घोषणा की है. नई योजना के तहत, वारंटी की मानक अवधि के बाद खरीदे गए और कंपनी की वर्कशऑप लगाए गए पुर्जे आजीवन वारंटी के साथ आएंगे. वारंटी 1 अक्टूबर, 2021 से खरीदे गए पार्ट्स पर लागू है. कवरेज अवधि पार्ट की खरीद की तारीख से शुरू होती है और तब तक रहेगी है जब तक कार का मालिक नहीं बदलता. इस योजना के तहत, पार्ट्स और लेबर दोनों लोगतों को कवर किया जाएगा. यह पहल ग्राहकों को लग्जरी कारों में महंगे स्पेयर पार्ट्स को देखते हुए ग्राहकों को आश्वासन देने के लिए की गई है.

    tcd122o

    योजना के तहत, पार्ट्स और लेबर दोनों लोगतों को कवर किया जाएगा.

    वॉल्वो कार इंडिया की एमडी ज्योति मल्होत्रा ​​ने कहा, "भारत में यह पहली बार है कि लक्जरी ग्राहकों के लिए इस तरह की पहल की पेशकश की गई है. ऑटोमोटिव उद्योग में यह एक अनूठी पेशकश है जो ग्राहक को एक सुरक्षित कार कार अहसास देती है. ग्राहकों को अपनी कार के लिए किसी पार्ट को बदलने की स्थिति में, कंपनी उस पार्ट पर आजीवन वारंटी देगी. वारंटी पार्ट की खरीद की तारीख से शुरू होती है और कार के मालिक बदलने तक रहती है. यदि कार का मालिक नया है तो वारंटी समाप्त हो जाएगी."

    यह भी पढ़ें: वॉल्वो कार इंडिया ने पीएम केयर्स फंड में दिया ₹ 75 लाख का योगदान

    हालांकि, यह योजना पार्ट्स, बैटरी, एक्सेसरीज़ और सॉफ़्टवेयर की सामान्य टूट-फूट पर लागू नहीं है जिनका हार्डवेयर बदलने से संबद्ध नहीं है. साथ ही नई कार वारंटी या एक्सटेंडेड वारंटी के तहत बदले गए पुर्जे इस योजना के तहत कवर नहीं होंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल