carandbike logo

वॉल्वो कार्स इंडिया ने अपनी पैसेंजर कारों की कीमत में 2% की बढ़ोतरी की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo Cars India Increases Passenger Vehicle Prices By 2 Per Cent
वॉल्वो की इलेक्ट्रिक कारों पर फिलहाल इस वृद्धि का असर नहीं पड़ा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2024

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार्स इंडिया ने बढ़ती इनपुट लागत और विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव के कारण अपने पेट्रोल-डीज़ल मॉडलों  पर 2 प्रतिशत की कीमत में बढ़ोतरी लागू की है, जैसा कि दिसंबर 2023 से इसकी घोषणा में बताया गया है. हालांकि, XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज, वॉल्वो की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेशकश को फिलहाल इस वृद्धि से छूट दी गई है, जो प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण बनाए रखने और भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए कंपनी के रणनीतिक निर्णय को दर्शाता है.

    Volvo C40 9

    बढ़ोतरी के बाद सभी ICE मॉडल की कीमतें इस प्रकार हैं: XC60 अब ₹68.90 लाख, S90 ₹68.25 लाख और XC90 ₹1.089 करोड़ है. इस बीच, XC40 रिचार्ज की कीमत ₹57.90 लाख और C40 रिचार्ज की कीमत ₹62.95 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है. ईवी ने उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है, अब तक XC40 रिचार्ज की 580 कारें बिक चुकी हैं. सितंबर 2023 में लॉन्च किए गए C40 रिचार्ज को भी सफलता मिली है, जिसकी 180 कारें पूरे भारत में भेजी गईं हैं.

     

    मॉडल नामएक्स-शोरूम कीमत
    XC60 B5 माइल्ड हाइब्रिड₹68.90 लाख
    S90 B5 माइल्ड हाइब्रिड₹68.25 लाख
    XC90 B5 माइल्ड हाइब्रिड₹1.089 करोड़
    XC40 रिचार्ज₹57.90 लाख
    C40 रिचार्ज₹62.95 लाख

    यह भी पढ़ें: 1 जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी वॉल्वो कारें, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

     

    वॉल्वो कार इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए, सालाना एक नया ईवी मॉडल पेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए अपने ईवी पर मूल्य वृद्धि को टालने का फैसला किया है. XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज विशेष रूप से ऑनलाइन खरीद के लिए उपलब्ध हैं, और भारतीय बाजार के लिए उनकी असेंबली कर्नाटक के बेंगलुरु के होसाकोटे में वॉल्वो कार इंडिया के प्लांट में होता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 15, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल