carandbike logo

वॉल्वो XC40 SUV पर दे रही है रु. 3 लाख का डिस्काउंट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo Offers Discounts Of ₹ 3 Lakh On The XC 40 SUV
वॉल्वो ऑटो इंडिया अपनी सबसे सस्ती कार को रु 39.90 लाख (एक्स-शोरुम) कीमत की जगह रु 36.90 (एक्स-शोरुम) लाख में बेचेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 12, 2020

हाइलाइट्स

    वॉल्वो ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार एक्ससी 40 पर एक नए ऑफर की घोषणा की है. कार को एक विशेष रियायती मूल्य पर पेश की जा रहा है जो रु. 36.90 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह कार की नियमित कीमत से 3 लाख रुपये कम है, जो रु. 39.90 लाख (एक्स-शोरूम) है. रियायती कीमत के अलावा, कंपनी कार की खरीद पर 1 लाख रुपये की एक्सेसरीज़ भी पेश कर रही है. एसयूवी सिर्फ एक वेरिएंट में आती है जो पूरी तरह फीचर से लदी टी4 आर-डिजाइन है.

    bngjojbk

    अपने बीएस 6 रूप में वॉल्वो XC 40 सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है.

    वॉल्वो के अनुसार इससे ग्राहक किसी भी कंपनी की डीलरशिप पर किसी अन्य शोरूम में बेहतर ऑफर न मिलने की फिक्र के बिना कार खरीद सकेंगे. वॉल्वो कार इंडिया के एमडी, चार्ल्स फ्रम्प ने कहा, “हम एक ऐसा तंत्र बनाना चाहते हैं जहां हमारे ग्राहक कीमत की चिंता किए बिना XC40 की तकनीक और आराम की सुविधाओं पर ध्यान दे सकें. यह ऑफर उनके कार ख़रीदने के अनुभव को बेहतर बनाएगा”.

    यह भी पढ़ें: पूरी तरह इलैक्ट्रिक वॉल्वो XC40 रीचार्ज के भारत लॉन्च पर हो रहा विचार

    8ah2fsqg

    वॉल्वो XC40 ने अपने NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है.

    अपने बीएस 6 रुप में, वॉल्वो XC 40 को सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है. यह 2.0-लीटर 4-सिलेंडर मोटर है जो 4,700 आरपीएम पर 187 बीएचपी देता है जबकि पीक टॉर्क आउटपुट 1,400 - 4,000 आरपीएम पर 300 एनएम है. इंजन को 8-स्पीड ऐसिन टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स में जोड़ा गया है. दावा किया गया है कि टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है और कार 8.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. एसयूवी के अंदर 12.3 इंच के वर्टिकल टचस्क्रीन के अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग और हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल