लॉगिन

वॉल्वो C40 रिचार्ज की कीमत बढ़ी, XC40 के पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री हुई बंद

वॉल्वो C40 रिचार्ज की कीमत अब ₹62.95 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसके अतिरिक्त कंपनी ने भारत में केवल XC40 का फुल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट बेचने का भी निर्णय लिया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 12, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार्स इंडिया ने देश में C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है. नई ईवी की कीमत अब ₹62.95 लाख (एक्स-शोरूम)  62.95 से शरू होती हैं, कार की कीमतों में ₹1.7 लाख की बढ़ोतरी की गई है. वॉल्वो का कहना है जो इसकी शुरुआती कीमतें थीं वह अब समाप्त होने वाली हैं. वॉल्वो C40 रिचार्ज को पिछले महीने 4 सितंबर, 2023 को ₹61.25 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था.

    Volvo C40 Recharge

    घोषणा के बारे में बोलते हुए, वॉल्वो कार इंडिया के एमडी, ज्योति मल्होत्रा ​​ने कहा, “₹61.25 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई वॉल्वो सी40 रिचार्ज ने जबरदस्त उत्साह पैदा किया है, इसकी शुरुआत के एक महीने के भीतर 100 से ज्यादा कारों की बुकिंग हुई है."

    Volvo XC 40 2022 09 21 T03 45 28 754 Z

    पिछले एक महीने में कंपनी को वॉल्वो C40 रिचार्ज के लिए 100 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. दरअसल, मांग को देखते हुए कंपनी ने XC40 के पेट्रोल वर्जन को बंद करने और आगे से केवल ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज पेश करने का फैसला किया है.

     

    यह भी पढ़ें: वॉल्वो C40 रिचार्ज का रिव्यू: वॉल्वो का छोटा इलेक्ट्रिक रॉकेट

     

    “जैसा कि हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में सबसे आगे बने हुए हैं, हमारी अन्य इलेक्ट्रिक पेशकश, XC40 रिचार्ज अब इस सीज़न में एक विशेष “फेस्टिव डिलाइट ऑफर” के साथ उपलब्ध होगी. मल्होत्रा ​​ने आगे कहा, "इस रोमांचक यात्रा के दौरान हमारे ग्राहकों ने हमारे ब्रांड को जो जबरदस्त प्यार और दृढ़ समर्थन दिया है, उसे देखकर हम वास्तव में बहुत खुश हैं."

     

    XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज दोनों को कंपनी के बेंगलुरु, कर्नाटक में होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया गया है. कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में टिकाऊ मटेरियल का उपयोग किया है.

    Volvo C40 9

    दोनों ईवी 78 kWh बैटरी पैक के साथ आती हैं और समान 403 bhp और 660 Nm का पीक टॉर्क बनाती हैं.  दोनों में मानक रूप से AWD पेश किया जाता है और जहां XC40 रिचार्ज 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है तो वहीं C40 रिचार्ज 4.7 सेकंड में यह गति का आंकड़ा पार कर सकती है. जहां तक ​​रेंज की बात है, पहले वाले में 418 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज का दावा किया गया है, जबकि C40 रिचार्ज में एक बार चार्ज करने पर 530 किमी की रेंज देने का दावा किया गया है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें