2022 से हर साल नई EV भारत में लॉन्च करेगी वॉल्वो, 2030 तक होगी पूरी इलेक्ट्रिक
हाइलाइट्स
वॉल्वो इंडिया ने 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें बनाने के अपने प्लान को एक बार फिर दोहराया है तो पर्यावरण में बदलाव को लेकर एक महत्वाकांक्षी प्लान है. कंपनी ने इससे पहले पहले यही घोषणा मार्च 2021 में की थी. आज 2021 वॉल्वो S90 और XC60 एसयूवी के पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड वर्जन को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा कि 2022 से भारतीय बाज़ार में हर साल नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके अपने लक्ष्य को हासिल किया जाएगा. वॉल्वो इंडिया की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो XC40 रीचार्ज होगी जिसे अगले साल तक देश में लॉन्च किया जाएगा.
2017 में वॉल्वो ने कहा था कि 2019 से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार बेची जाएगी. तब भी कंपनी ने ऐलान किया था कि 2021 तक बाज़ार में 4 इलेक्ट्रिफाइड कारें लॉन्च की जाएंगी. ऐसे में जहां XC90 प्लग-इन हाईब्रिड हमारे बाज़ार में आ चुकी है और अब कंपनी ने S90 और XC60 के माइल्ड-हाईब्रिड मॉडल देश में पेश कर दिए है. वॉल्वो अब भारतीय बाज़ार के लिए पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें लाने पर काम कर रही है.
शुरुआत में कंपनी इसी अक्टूबर में वॉल्वो XC40 रीचार्ज लॉन्च करने वाली थी, लेकिन महामारी की चुनौतियों की वजह से और वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की तंगी के चलते कंपनी का प्लान थोड़ा आगे बढ़ा है. यह जानकारी अगस्त 2021 में कंपनी ने दी थी कि इन कारणों से 2022 की पहली तिमाही में अब इस कार को लॉन्च किया जाएगा. वैश्विक बाज़ार में वॉल्वो ने XC40 रीचार्ज पहले ही लॉन्च कर दी है और अब C40 रीचार्ज लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है जिसे भारत में भी आने वाले कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : वॉल्वो ने भारत में लॉन्च की S90 और XC60 माइल्ड हाईब्रिड, दोनों की कीमत समान
आगामी वॉल्वो XC40 एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो डुअल-मोटर पावरट्रेन में आती है जो दोनों ऐक्सेल पर 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर कि साथ आती है. यह मोटर्स कुल 402 बीएचपी ताकत और 660 एनएम पीक टॉर्क बनाती हैं. इन इलेक्ट्रिक मोटर्स को ताकत मिलती है 78 किलोवाट के बैटरी पैक से और एक बार चार्ज करने पर यह करीब 418 किमी की रेन्ज देता है, वहीं सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार इस कार को मिलती है.