2024 वॉल्वो C40 रिचार्ज पर मिल रही रु.8 लाख की छूट

शुरुआत में इसकी कीमत लगभग रु.63 लाख थी, लेकिन 2024 में बनी ईवी की कीमत अब लगभग रु.8 लाख घटाकर रु.55 लाख (एक्स-शोरूम) कर दी गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 22, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • वॉल्वो C40 रिचार्ज अब डिस्काउंट के कारण रु.55 लाख में मिल सकती है
  • कीमत में रु.8 लाख की कटौती हुई
  • यह ऑफर केवल MY24 EV यूनिट पर उपलब्ध है

वॉल्वो कार्स इंडिया ऑल-इलेक्ट्रिक C40 रिचार्ज की MY24 यूनिट्स पर पर्याप्त नकद छूट दे रही है. शुरुआत में इसकी कीमत लगभग रु.63 लाख थी, लेकिन अब इसकी कीमत लगभग रु.8 लाख घटाकर रु.55 लाख (एक्स-शोरूम) कर दी गई है. 2023 में लॉन्च होने वाली C40 रिचार्ज को भारतीय बाजार में सीमित खरीदार मिले हैं.

 

यह भी पढ़ें: वॉल्वो ने XC70 प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी की दिखाई झलक, जानें क्यों है ये खास

 

C40 रिचार्ज में पेश किये जाने वाले फीचर्स की सूची में 9.0-इंच एंड्रॉइड-आधारित सेंट्रल इंफोटेनमेंट यूनिट, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायर्ड ऐप्पल कारप्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वीगन लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले शामिल हैं. सुरक्षा के लिए, इसमें लेवल 3 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ ऑटो वन-पेडल ड्राइव सिस्टम है जो ट्रैफ़िक की स्थिति का भी पता लगा सकता है.

 

यह भी पढ़ें: वॉल्वो S90 फेसलिफ्ट हुई पेश, नये डिज़ाइन के साथ मिली बड़ी टचस्क्रीन

 

C40 रिचार्ज में 78 kWh की बैटरी लगी है जो 530 किलोमीटर तक की WLTP रेंज देती है. भारतीय बाजार के लिए, वॉल्वो C40 रिचार्ज को ट्विन मोटर के साथ AWD सिस्टम के साथ पेश करती है जो 403 bhp ताकत और 660 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. दावा किया गया है कि एसयूवी 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.7 सेकंड में पकड़ सकती है, और यह 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक सीमित है. C40 रिचार्ज को 150 kW तक तेजी से चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें