carandbike logo

पूरी तरह इलेक्ट्रिक वॉल्वो XC40 रिचार्ज भारत में पेश, जून में शुरू होगी बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo XC40 Recharge Electric SUV Makes Its India Debut
वॉल्वो नई XC40 रिचार्ज के लिए बुकिंग्स जून 2021 में शुरू करेगी और अक्टूबर तक इलेक्ट्रिक SUV ग्राहकों को सौंपी जाएगी. जानें इस कार के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 9, 2021

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार इंडिया ने आधिकारिक रूप से नई XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV भारत में पेश कर दी है. यह इलेक्ट्रिक SUV पिछले साल वैश्विक तौर पर लॉन्च की गई थी जो चीन के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉल्वो की ओर से पहला पूरी तरह इलेक्ट्रिक मॉडल है. XC40 रिचार्ज भारत में कंपनी की ओर से लग्ज़री ईवी सेगमेंट में सबसे ताज़ा मॉडल है जहां पहले से मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूसी और जल्द लॉन्च होने वाली जगुआर आई-पेश शामिल हैं. वॉल्वो नई XC40 रिचार्ज के लिए प्री-बुकिंग्स जून 2021 में शुरू करेगी और अक्टूबर तक यह इलेक्ट्रिक SUV ग्राहकों को सौंपी जाएगी.

    0t7jcp4gसिर्फ 4.9 सेकंड में ही नई कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है

    नई वॉल्वो XC40 रिचार्ज का उत्पादन बेल्जियम के गेंट में किया जाएगा और भारतीय बाज़ार में इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट या कहें तो सीबीयू मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इलेक्ट्रिक SUV के साथ डुअल-मोटर पावरट्रेन के साथ हर ऐक्सेल पर 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 408 बीएचपी और 660 एनएम पीक टॉर्क बनाती हैं. ये इलेक्ट्रिक मोटर्स 78 किलोवाट बैटरी पैक से लैस हैं जो इस इलेक्ट्रिक SUV को 418 किमी तक रेन्ज देती हैं. सिर्फ 4.9 सेकंड में ही नई कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

    ये भी पढ़ें : वॉल्वो इंडिया 2021 से हर साल भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी 1 नई इलेक्ट्रिक कार

    v6elmepgइलेक्ट्रिक मोटर्स 78 किलोवाट बैटरी पैक से लैस हैं जो इलेक्ट्रिक SUV को 418 किमी तक रेन्ज देती हैं

    वॉल्वो इंडिया द्वार पेश की गई XC40 रिचार्ज सामान्य वॉल्वो XC40 की तर्ज़ पर कॉम्पैक्ट मॉड्युलर आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है. इलेक्ट्रिक बदलावों को छोड़कर नई XC40 रिचार्ज इसके सामान्य मॉडल XC40 जैसी ही होगी. अगले हिस्से में ग्रिल की जगह सफेद फिनिश वाला पैनल लगाया गया है जिसपर वॉल्वो बैज लगा है, इसके बाद इलेक्ट्रिक SUV को नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. टेस्ला कारों की तरह वॉल्वो XC40 रिचार्ज के अगले हिस्से में फ्रंक लगा है जो 31 लीटर सामान रखने की जगह उपलब्ध कराता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल