carandbike logo

वॉल्वो XC40 रिचार्ज की कीमत सीमित समय के लिए Rs. 1.78 लाख तक कम हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volvo XC40 Recharge Price Slashed By Rs 1.78 Lakh For Limited Period
XC40 रिचार्ज की स्टैंडर्ड कीमत ₹56.90 लाख है, और त्योहारी छूट लागू होने के साथ कीमत कम होकर ₹55.12 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 25, 2023

हाइलाइट्स

    वॉल्वो कार्स इंडिया ने XC40 रिचार्ज के संभावित खरीदारों के लिए एक विशेष "फेस्टिव डिलाइट ऑफर" पेश किया है. यह खास ऑफर XC40 के ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट से संबंधित है, जिसे "रिचार्ज" मॉडल के रूप में जाना जाता है, और ग्राहकों को तीन साल की कंप्लीटमेंट्री सर्विस और वारंटी के साथ ₹1.78 लाख की पर्याप्त छूट देता है.

    XC 40 Recharge

    XC40 रिचार्ज की वैसे कीमत ₹56.90 लाख है, और त्योहारी छूट लागू होने के साथ, कीमत घटकर ₹55.12 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस ऑफर की एक सीमित समय सीमा है. वॉल्वो ने पहले भी यह स्पष्ट कर दिया है कि वह XC40 के पेट्रोल वैरिएंट को बंद करने का इरादा रखती है, और आगे बढ़ते हुए केवल ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज पर ध्यान केंद्रित करेगी.

     

    यह भी पढ़ें: वॉल्वो C40 रिचार्ज की कीमत बढ़ी, XC40 के पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री हुई बंद

     

    दिलचस्प बात यह है कि त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले वॉल्वो ने भारत में C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी की कीमत बढ़ा दी थी. C40 रिचार्ज की नई कीमत में अब ₹1.70 लाख की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कीमत अब ₹62.95 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    XC 40 Recharge Rear 2022 07 25 T12 41 26 284 Z

    इसके अलावा XC40 रिचार्ज 2022 में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में वॉल्वो की पहली इलेक्ट्रिक कार थी. यह मॉडल स्थानीय रूप से कर्नाटक में कंपनी के प्लांट में असेंबल किया गया है और इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ एक ऑल-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन है, प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर दी गई है. यह सेटअप कुल 402 बीएचपी की ताकत और 660 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, जिससे XC40 रिचार्ज केवल 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. पर्याप्त 79 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक के साथ यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 418 किमी की अनुमानित रेंज का दावा करती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल