carandbike logo

सऊदी अरब की सड़कों पर अब बाइक चलाती दिखेंगी महिलाएं, थिएटर में देखेंगी फिल्में और ग्राउंड में मैच

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Women Will Be Able To Ride Motorcycles In Saudi Arabia From June 2018
सऊदी अरब में महिलाओं की स्वतंत्रा और बेहतर आज़ादी के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. अब सऊदी की महिलाएं सड़कों पर बाइक और कार चलाते देखी जाएंगी और महिलाओं को बिना किसी स्पेशल लायसेंस के ये आज़ादी मिलेगी. टैप कर जानें और किन किन कामों को करने के लिए आज़ाद हुई देश की महिलाएं?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 26, 2017

हाइलाइट्स

  • ड्राइविंग के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की रॉयल डिक्री समान होगी
  • महिला कार चालकों को किसी तरह का स्पेशल लायसेंस नहीं मिलेगा
  • दुर्घटना या नियमों के उल्लंघन पर महिलाओं को स्पेशल सेंटर भेजा जाएगा
सऊदी अरब ने लिंग समानता को लेकर बड़ कदम उठाया है और महिलाओं को जून 2018 से टू-व्हीलर दौड़ाने की अनुमति मिल गई है. अब इस गल्फ कंट्री की सड़कों पर आपको महिला बाइक राइडर भी देखने को मिलेगी. पिछले हफ्ते सऊदी अरेबियन जनरल डायरेक्ट्रेट ने इस बात की घोषणा की है. यह ऐलान किंग सलमान ने तीन महीने पहले किया था जिसमें महिलाओं के दुबई में वाहन चलाने की अनुमति दी गई थी. रॉयल डिक्री स्टेट्स ने कहा है कि अब देश में वाहन चलाने का अधिकार महिलाओं और पुरुषों दोनों का होगा. बता दें कि सऊदी में कार चलाने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई स्पेशल लायसेंस नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : हीरो ने पेश की 2018 सुपर स्प्लैंडर, पैशन Pro और पैशन XPro, जानें कितनी बदल गईं बाइक्स
 
महिलाओं और पुरुषों दोनों को समान तरीके से ट्रैफिक के नियामों को कानून का पालन करना होगा. किसी भी दुर्घटना की दशा में या नियमों का उल्लंघन करने पर महिलाओं को स्पेशल सेंटर्स में भेजा जाएगा जिसको पूरी तरह से महिला कर्मचारी चलाते हैं. इसके साथ ही महिलाओं को इस फील्ड में नौकरी करने का भी मौका दिया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं को फील्ड इंस्पैक्टर और ट्रैफिक चैकपॉइंट पर काम करने का मौका मिलेगा. रॉयल डिक्री देश में महिलाओं की स्वतंत्रता और समानता का अधिकार देने के लिहाज़ से बहुत बड़ा कदम है.

ये भी पढ़ें : डांस डायरेक्टर रेमो डिसुज़ा ने खरीदी डुकाटी की ये शानदार बाइक, जानें क्या है इसकी कीमत
 
नवंबर 2017 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने अपनी ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट में महिलाओं के लिए दुनिया के सबसे बदतर देशों में 7वें नंबर पर सऊदी अरब का नाम दिया था. इस रिपोर्ट के अनुसार अब भी सऊदी अरब में महिला को यात्रा करने या पढ़ाई-लिखाई के लिए पहले घर के पुरुष सदस्यों की अनुमति लेना अनिवार्य है. हाल ही में देश में महिलाओं को तीन स्पोर्ट्स स्टेडियम में जाने की अनुमति भी मिली है और अब देश की महिलाएं थिएटर में जाकर फिल्म भी देख पाएंगी. यकीनन महिलाओं को बाइक चलाने की अनुमति देने क साथ ही और भी कई चीजों में स्वतंत्रता मिलना वहां की महीलाओं और पूरे सऊदी अरब के लिए बेहतर निर्णय है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल