carandbike logo

यामाहा ने सितंबर 2021 में स्कूटरों पर त्योहारी ऑफर्स की घोषणा की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha Announces Festive Offers On Scooters In September 2021
जापानी कंपनी ने डीलरशिप्स पर उपलब्ध सभी स्कूटर मॉडलों पर खास ऑफर और फाइनेंस स्कीम की घोषणा की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध अपने कई स्कूटर मॉडलों पर सितंबर 2021 में त्योहारी सीजन के दौरान विशेष ऑफरों की घोषणा की है. यह ऑफ़र फसीनो 125 Fi हायब्रिड, Ray ZR 125 Fi हायब्रिड, RayZR स्ट्रीट रैली 125 FI और फसीनो 125 Fi के गैर-हाइब्रिड मॉडलों पर मान्य हैं. विशेष ऑफ़र और वित्त योजनाओं की घोषणा पूरे भारत में की जा रही है और यह 30 सितंबर, 2021 तक मान्य होंगे. इंडिया यामाहा ने हाल ही में फसीनो 125 Fi और RayZR 125 Fi के हाइब्रिड मॉडल बाज़ार में लॉन्च किए हैं. ऑफ़र विभिन्न राज्यों और तमिलनाडु में अलग-अलग हैं.

    rtsihdr8

    इंडिया यामाहा ने हाल ही में फसीनो 125 Fi और RayZR 125 Fi के हाइब्रिड मॉडल बाज़ार में लॉन्च किए हैं.

    यामाहा फसीनो 125 Fi (नॉन-हाइब्रिड) और यामाहा RayZR Fi (नॉन-हाइब्रिड) मॉडलों पर कंपनी ने ₹ 3,876 के बीमा लाभ या ₹ 999 के डाउनपेमेंट और ₹ 2,999 (तमिलनाडु छोड़कर) के न्यूनतम सुनिश्चित उपहार के साथ स्क्रैच एंड विन ऑफर की घोषणा की है. साथ ही कंपनी ₹ 1,00,000 का बंपर पुरस्कार भी दे रही है. तमिलनाडु के लिए, यामाहा रु 3,876 का बीमा लाभ या रु 999 तक का डाउन पेमेंट और रु 2,999 के उपहार दे रही है.

    यह भी पढ़ें: यामाहा रेज़ैडआर मॉन्स्टर ऐनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, कीमत ₹ 81,330

    यामाहा फसीनो 125 Fi Hybrid पर, जिसे जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था, कंपनी रु 5,000 का कैश बैक या रु 999 का डाउन पेमेंट या रु 6,000 का एक्सचेंज बेनिफिट और रु 2,999 (तमिलनाडु को छोड़कर) के निश्चित उपहार के साथ स्क्रैच एंड विन ऑफर दे रही है. यहां भी ₹1,00,000 का बंपर पुरस्कार दिया जा रहा है. तमिलनाडु के लिए यामाहा रु 5,000 का कैशबैक या रु 999 का डाउन पेमेंट या रु 6,000 का एक्सचेंज बेनिफिट और रु 2,999 के सुनिश्चित उपहार दे रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल