लॉगिन

यामाहा ने R15M, MT 15 और RayZR 125 के 2022 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किए

कंपनी ने Aerox 155 का Moto GP एडिशन की भी घोषणा की है, हालांकि इसके लिए कीमतों का ऐलान बाद में किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 3, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा ने भारत में R15M, MT 15 V2.0 और RayZR 125 हाइब्रिड के 2022 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किए हैं. सीमित संख्या में उपलब्ध, मोटो जीपी एडिशन यामाहा की रेसिंग बाइक्स की लुक के साथ आते हैं और केवल कंपनी के ब्लू स्क्वायर आउटलेट में उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी ने Aerox 155 के Moto GP एडिशन की भी घोषणा की है, हालांकि इसकी कीमतों का ऐलान बाद में किया जाएगा.

    MT

    MT 15 V2.0 Moto GP एडिशन की कीमत रु 1.65 लाख, एक्स-शोरूम है.

    R15M Moto GP एडिशन की कीमत रु 1.91 लाख है, जबकि MT 15 V2.0 Moto GP एडिशन की कीमत रु 1.65 लाख है. इस बीच RayZR 125 Fi हाइब्रिड मोटो जीपी एडिशन की कीमत रु 87,330 रखी गई है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

    Yamaha

    RayZR 125 Fi हाइब्रिड मोटो जीपी एडिशन की कीमत रु 87,330 रखी गई है.  

    R15M Moto GP एडिशन मानक मोटरसाइकिल से लगभग रु 2,000 महंगा है, जिसमें नियमित बाइक से केवल नीले और काले रंग की मॉन्स्टर एनर्जी का ही फर्क है. यह इसे R15M वर्ल्ड GP 60वें एडिशन से भी थोड़ा महंगा बनाता है, जिसकी कीमत रु 1.90 लाख है.

    यह भी पढ़ें: यामाहा ने YZF R15S V3 को नए मैट ब्लैक पेंट रंग में लॉन्च किया

    एमटी 15 का मोटो जीपी एडिशन मानक मॉडल की तुलना में लगभग रु 1,000-2,000 महंगा है जो रंग पर निर्भर करता है. इस बीच RayZR 125 मोटो जीपी एडिशन केवल डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है और नियमित मॉडल से करीब रु 1,000-2,000 महंगा है. यामाहा ने स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले मॉडलों में कोई फीचर या तकनीकी बदलाव नहीं किए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें