यामाहा सिग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 52,556 रुपये
यामाहा मोटर इंडिया ने सिग्नस अल्फा स्कूटर का नया डिस्क ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। यामाहा सिग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,556 रुपये रखी गई है।
हाइलाइट्स
यामाहा मोटर इंडिया ने सिग्नस अल्फा स्कूटर का नया डिस्क ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। यामाहा सिग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,556 रुपये रखी गई है। ये स्कूटर इस हफ्ते के अंत तक कंपनी के डीलरशिप में उपलब्ध होगी। इस वेरिएंट के साथ दो नए कलर स्कीम को भी लाया गया है जिसे रेडिएंट सेयान और मार्वल ब्लैक नाम दिया गया है।
इस नए वेरिएंट के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केटिंग रॉय कूरियन ने कहा, 'भारत में स्कूटर मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है। यामहा भी इस सेगमेंट में बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट लाने की कोशिश में जुटी हई है। जो ग्राहक अतिरिक्त सेफ्टी फीचर चाहते हैं उन्हें यामाहा सिग्नस अल्फा का डिस्क ब्रेक वेरिएंट पसंद आएगा।'
यामाहा सिग्नल अल्फा में 113 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को वी-बेल्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये स्कूटर यामाहा ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो इसके माइलेज को बेहतर बनाती है। इस स्कूटर का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
स्कूटर में 21-लीटर स्टोरेज कपैसिटी, फ्लैट लॉन्ग सीट, बड़ा फुट बोर्ड, एलॉय व्हील और नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। यामाहा सिग्नस अल्फा के इस वेरिएंट का सीधा मुकाबला टीवी जुपिटर मिलियन आर डिस्क ब्रेक वेरिएंट से होगा।
इस नए वेरिएंट के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केटिंग रॉय कूरियन ने कहा, 'भारत में स्कूटर मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है। यामहा भी इस सेगमेंट में बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट लाने की कोशिश में जुटी हई है। जो ग्राहक अतिरिक्त सेफ्टी फीचर चाहते हैं उन्हें यामाहा सिग्नस अल्फा का डिस्क ब्रेक वेरिएंट पसंद आएगा।'
यामाहा सिग्नल अल्फा में 113 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को वी-बेल्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये स्कूटर यामाहा ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो इसके माइलेज को बेहतर बनाती है। इस स्कूटर का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
स्कूटर में 21-लीटर स्टोरेज कपैसिटी, फ्लैट लॉन्ग सीट, बड़ा फुट बोर्ड, एलॉय व्हील और नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। यामाहा सिग्नस अल्फा के इस वेरिएंट का सीधा मुकाबला टीवी जुपिटर मिलियन आर डिस्क ब्रेक वेरिएंट से होगा।
Last Updated on June 15, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.